Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्यों लॉर्ड्स की जगह साउथैम्पटन में होगा WTC का फाइनल, BCCI उपाध्यक्ष ने बताई वजह

क्यों लॉर्ड्स की जगह साउथैम्पटन में होगा WTC का फाइनल, BCCI उपाध्यक्ष ने बताई वजह

बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एऍनआई को बताया कि फाइनल मैच लॉर्ड्स में नहीं बल्कि साउथैम्पटन के एजिस बॉउल में खेला जाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : Mar 08, 2021 06:39 pm IST, Updated : Mar 08, 2021 06:44 pm IST
Virat Kohli with Players- India TV Hindi
Image Source : GETTY Virat Kohli with Players

टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में जगह बना ली है। इस तरह सीरीज जीत और चैम्पियनशिप का हिस्सा बनने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि 18 जून से लॉर्ड्स के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस फ़ाइनल मैच का स्थान बदल सकता है। जिसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एऍनआई को बताया कि फाइनल मैच लॉर्ड्स में नहीं बल्कि साउथैम्पटन के एजिस बॉउल  में खेला जाएगा।

राजीव ने एएनआई के साथ बातचीत में कहा, "ये बात सही है कि फाइनल मैच कोविड की स्थिति को देखते हुए साउथैप्टन में खेला जाएगा।" हालांकि इस बात को लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। 

बता दें कि भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की। जिसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर रही। जिसमें ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में भी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में हराना सबसे ख़ास रहा है। इस तरह लगातार पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को हराने के बाद कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में भिड़ेगी। इस अंकतालिका में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड रही है।  

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement