Wednesday, May 22, 2024
Advertisement

T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान, कमिंस नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच वर्ल्ड कप में 6 जून को ओमान के खिलाफ खेलना है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: May 01, 2024 10:41 IST
Cricket Australia- India TV Hindi
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

T20 World Cup 2024 के लिए धीरे-धीरे टीमों का ऐलान किया जा रहा है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाना है। आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हालिया प्रदर्शन कमाल का रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया। टीम ने ये दोनों खिताब पैट कमिंस की कप्तानी में जीता है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की कप्तानी पैट कमिंस नहीं बल्कि मचेल मार्श के हाथों में हैं।

कप्तान मार्श ने क्या कहा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एश्टन एगर और कैमरून ग्रीन का चुनाव उस मौके पर हुआ है। जब पिछले 18 महीनों से दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड से बाहर थे। इसी बीच मार्श को पिछले कुछ सीरीज के लिए टीम का अंतरिम कप्तान बनाया जाता था, लेकिन बुधवार को स्क्वाड का जब ऐलान किया गया तब उसमें मार्श को वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान चुना गया। कप्तान बनने पर मार्श ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और अब वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करना और भी बड़ा सम्मान है। हमें हाल के दिनों में कुछ मजबूत सफलता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा।

स्मिथ को नहीं मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में चुना नहीं गया है। स्मिथ पिछले लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में कुछ खास फॉर्म में नहीं है। ऐसे में उन्हें मौका नहीं मिलना कोई चौकाने वाला फैसला नहीं है। पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में लगातार मौजूद रहे हैं स्मिथ को इस सीजन बाहर कर दिया गया है। स्मिथ ने साल 2010 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप मिस नहीं किया था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल (लीग स्टेज)

  • 6 जून: बनाम ओमान, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
  • 9 जून: बनाम इंग्लैंड, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
  • 12 जून: बनाम नामीबिया, सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
  • 16 जून: बनाम स्कॉटलैंड, डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement