Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आयुष म्हात्रे ने कर दिया बड़ा कारनामा, चकनाचूर किया इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

आयुष म्हात्रे ने कर दिया बड़ा कारनामा, चकनाचूर किया इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे का इंग्लैंड के दौरे पर खेली गई 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने दूसरे मैच में ब्रैंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 24, 2025 11:17 am IST, Updated : Jul 24, 2025 11:17 am IST
Ayush Mhatre- India TV Hindi
Image Source : PTI आयुष म्हात्रे

भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से यूथ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक बड़ा कारनामा देखने को मिला, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड सीनियर टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। चेम्सफोर्ड के मैदान पर खेले गए भारत और इंग्लैंड अंडर 19 टीम के बीच दूसरे यूथ टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मुकाबले की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 355 रनों का टारगेट मिला था, जिसके बाद आखिरी दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए थे। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे के बल्ले से दूसरी पारी में सिर्फ 80 गेंदों में 126 रनों की पारी देखने को मिली।

आयुष ने मैकुलम को छोड़ दिया पीछे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मैच में आयुष म्हात्रे ने जहां पहली पारी में 80 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में वह 126 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे। वहीं आयुष ने इस मैच में कुल 206 रन 170 गेंदों में बनाए। आयुष म्हात्रे ने 121.17 के स्ट्राइक रेट के साथ ये रन बनाए जिसके दम पर वह एक यूथ टेस्ट मैच में 200 प्लस रन सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पहले ये रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर था जिन्होंने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में कुल 232 रन 108.41 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे, जिसमें उन्होंने 214 गेंदों का सामना किया था।

आयुष म्हात्रे का ऐसा रहा इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन

18 साल के आयुष म्हात्रे का इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन देखा जाए तो जहां कप्तानी के मामले में वह खुद को साबित करने में कामयाब रहे तो वहीं यूथ टेस्ट सीरीज में वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। आयुष ने चार पारियों में 85 के औसत से कुल 340 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 103.65 का रहा। वहीं आयुष के बल्ले से 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। आयुष ने इस टेस्ट सीरीज में कुल 46 चौके और 9 छक्के भी लगाए।

ये भी पढ़ें

AUS-C vs WI-C: खेली ऐसी तूफानी पारी की लगा दिए कुल 14 चौके-छक्के, 57 गेंदों के अंदर मुकाबला कर दिया खत्म

IND vs ENG: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में आगे हिस्सा लेंगे या नहीं? BCCI ने चोट को लेकर दिया अपडेट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement