
IND vs ENG, First Tes, DAY 5: भारत और इंग्लैंड का लीड्स में आमना-सामना हो रहा है। दोनों टीमें पहला टेस्ट मैच जीतने की कोशिश में जुटी हैं। लीड्स टेस्ट का आज 5वां दिन है और मेजबान इंग्लैंड ने 371 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की है। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 6 ओवर में 21 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पांचवें दिन का आगाज शानदार अंदाज में किया और 25 ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। इस दौरान बेन डकेट अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। डकेट ने 66 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और इस तरह हेडिंग्ले में बड़ा कमाल कर दिया।
10 साल बाद हुआ ऐसा
दरअसल, बेन डकेट ने उस बड़े कारनामे को दोहराया है, जो आज से 10 साल पहले एलेस्टेयर कुक ने किया था। डकेट पिछले 30 सालों में हेडिंग्ले टेस्ट में दो बार 50+ स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले साल 2015 में एलेस्टेयर कुक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा किया था। डकेट ने पहली पारी में 62 रनों की पारी खेली थी और अब दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है।
डकेट-क्रॉली के बीच शतकीय साझेदारी
बेन डकेट ने जैक क्रॉली के साथ मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी कर ली है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 41 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब हेडिंग्ले में चौथी पारी में 100 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई है। आखिरी बार साल 1984 में यहां वेस्टइंडीज के ओपनर डेसमंड हेन्स और गॉर्डन ग्रीनिज के 106 रन की साझेदारी हुई थी।
टीम इंडिया को पहले विकेट की तलाश
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 5वें दिन लंच तक 30 ओवर तक बिना कोई विकेट खोए 117 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। बेन डकेट 64 रन और जैक क्रॉली 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 254 रनों की दरकार है। भारतीय गेंदबाज पहले सेशन में संघर्ष करते नजर आए।