Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने लगाया था IPL इतिहास का पहला शतक, इतने साल पहले किया बड़ा कमाल

इस खिलाड़ी ने लगाया था IPL इतिहास का पहला शतक, इतने साल पहले किया बड़ा कमाल

IPL के इतिहास का पहला मैच साल 2008 में खेला गया था। इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने 158 रन बनाए थे।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 11, 2024 12:18 IST, Updated : Mar 11, 2024 12:20 IST
Brendon McCullum- India TV Hindi
Image Source : GETTY Brendon McCullum

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के पहले फेज का शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। बाकी के शेड्यूल का ऐलान आम चुनाव की तारीखों के बाद होगा। आईपीएल के लिए फैंस अभी से उत्साहित हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है। आइए जानते हैं, उस खिलाड़ी के बारे में, जिसने आईपीएल के इतिहास का पहला शतक लगाया था। 

मैकुलम ने लगाया IPL का पहला शतक

आईपीएल के इतिहास का पहला शतक ब्रेंडन मैकुलम ने 16 साल पहले 2008 में लगाया था। तब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 73 गेंदों में ही 158 रन बनाए थे, जिसमें 10 चौके और 13 छक्के लगाए। उनकी वजह से ही केकेआर की टीम मैच जीतने में सफल रही। शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था। 

KKR ने 140 रनों से जीता मैच

आरसीबी के खिलाफ मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बनाए। केकेआर की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रन, डेविड हसी ने 12 रन और रिकी पोंटिंग ने 20 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही केकेआर की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। इसके बाद आरसीबी की तरफ से कोई भी बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया। प्रवीण कुमार 18 रन बनाकर आरसीबी के हाईएस्ट स्कोरर रहे और पूरी टीम 82 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से केकेआर ने 140 रनों से मैच जीत लिया। केकेआर के लिए अजीत अगरकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। 

कोहली ने लगाए आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 7 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने 6 शतक लगाए हैं। 5 शतकों के साथ जोस बटलर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें: 

WPL 2024 Playoff Scenario : RCB कैसे करेगी प्लेऑफ में एंट्री, इन टीमों के बीच जंग

टूट गए सारे कीर्तिमान, एक टेस्ट सीरीज में पहले कभी नहीं लगे इतने सिक्स

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement