Saturday, February 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, ये आंकड़े कर देंगे हैरान

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ी, ये आंकड़े कर देंगे हैरान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 24, 2025 8:35 IST, Updated : Jan 24, 2025 10:58 IST
Indian Cricket Team
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। टूर्नामेंट का मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। जहां टीम इंडिया के सभी मैच यूएई में आयोजित होंगे। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भारतीय वनडे स्क्वाड कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रही है। टीम इंडिया काफी टेंशन में नजर आ रही है। एक आंकड़े को देखकर आप भी काफी ज्यादा हैरान हो जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह आंकड़ा क्या हैं।

टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन आठ टीमों में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम का नाम शामिल है। इन टीमों में भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जिसने साल 2024 के बाद सबसे कम वनडे मुकाबले खेले हैं। वहीं एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया ने साल 2024 के बाद से तीन वनडे मैच खेले हैं। जहां दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच रद्द हो गया था।

साल 2024 के बाद सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमें

  1. अफगानिस्तान - 14 मैच (8 जीत)
  2. ऑस्ट्रेलिया - 11 मैच (7 जीत)
  3. बांग्लादेश - 9 मैच (3 जीत)
  4. पाकिस्तान - 9 मैच (7 जीत)
  5. साउथ अफ्रीका - 9 मैच (3 जीत)
  6. इंग्लैंड - 8 मैच (3 जीत)
  7. न्यूजीलैंड - 6 मैच (2 जीत)
  8. भारत - 3 मैच (0 जीत)

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है। इस सीरीज में खेल रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी इस सीरीज के दौरान अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच रहते ही जीता महिला एशेज, इंग्लैंड का इंतजार जारी

IND vs ENG: चेन्नई में 7 साल बाद खेला जाएगा टी20 इंटरनेशनल मैच, अब तक टीम इंडिया का ऐसा रहा यहां रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement