Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2024 के बीच इन दो खिलाड़ियों के लिए बुरी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से किए गए बाहर

Central Contract: आईपीएल 2024 के बीच दो स्टार खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों की गिनती बड़े मैच विनर्स में होती है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: March 26, 2024 22:06 IST
South Africa- India TV Hindi
Image Source : IPL सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर किए गए ये खिलाड़ी

Central Contract List: आईपीएल 2024 के बीच दो स्टार खिलाड़ियों को एक बड़ा झटका लगा है। इन दोनों खिलाड़ियों को 2024/25 सीजन के लिए जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी सितंबर 2023 से ही चोट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहा है। 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर हुए ये खिलाड़ी

क्रिकेट साउथ अफ्रीका 01 मई से शुरू होने वाले 2024/25 सीजन के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट का ऐलान कर दिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम शामिल नहीं है। इन दोनों खिलाड़ियों को इस बार क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है। बता दें क्विंटन डी कॉक टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, एनरिक नॉर्खिया तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। 

इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 

तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, ये दोनों खिलाड़ी इस समय आईपीएल में भी खेल रहे हैं। 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट

टेम्बा बावुमा, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेन्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और रासी वैन डेर डुसेन। 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल महिला खिलाड़ियों की लिस्ट

एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, लारा गुडॉल, अयंदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्टा, मैरिजेन कप्प, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, सुने लुस, एलिज-मारी मार्क्स, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन, डेल्मी टकर और लौरा वोल्वार्ड्ट।

ये भी पढ़ें

एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, एक ही ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, इस तारीख को होगी भिड़ंत

IPL 2024 में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद को पहली जीत की तलाश, किसका इंतजार होगा खत्म?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement