Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 30 लाख के दिग्वेश राठी ने फाइन में ही खर्च कर दिए इतने रुपये, पड़ गए लेने के देने

30 लाख के दिग्वेश राठी ने फाइन में ही खर्च कर दिए इतने रुपये, पड़ गए लेने के देने

लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी पर बीसीसीआई ने इस सीजन तीसरी बार जुर्माना लगाया है और साथ ही में उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। वह अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से सुर्खियों में हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 20, 2025 16:01 IST, Updated : May 20, 2025 16:02 IST
Digvesh Rathi
Image Source : PTI दिग्वेश राठी

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी इस वक्त सुर्खियों में बने हुए हैं। दिग्वेश ने आईपीएल के जारी सीजन में लखनऊ के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से ज्यादा अपने नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, दिग्वेश इस आईपीएल में विकेट लेने के बाद हर बार नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए हैं। लेकिन बीसीसीआई को उनका ये सेलिब्रेशन बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। इस वजह से बोर्ड उनके ऊपर अब तक तीन बार फाइन लगा चुकी है।

आईपीएल 2025 में 19 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से था। इस मैच में दिग्वेश राठी ने SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन किया। अभिषेक शर्मा उनके इस जश्न मनाने के अंदाज से खुश नजर नहीं आए। इसको लेकर दोनों के बीच गहमा-गहमी भी देखने को मिली। वहीं मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने दिग्वेश राठी पर जुर्माना सहित एक मैच का बैन लगाया है। इसको मिलाकर दिग्वेश पर इस सीजन बीसीसीआई तीसरी बार फाइन लगा चुका है। लखनऊ का ये स्पिनर अब तक लाखों रूपये का फाइन दे चुके हैं।

इतने लाख का फाइन दे चुके हैं दिग्वेश राठी

दिग्वेश राठी पर इस सीजन का पहला फाइन 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान लगा था। उस मैच में भी उन्होंने आक्रामक अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन किया था जिस वजह से उनके ऊपर 1.87 लाख का जुर्माना लगाया था। वहीं दूसरा फाइन उनके ऊपर 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान लगा था। इस मैच के बाद उनके ऊपर 3.75 लाख लाख का फाइन लगाया गया था। वहीं अब तीसरा फाइन (3.75 लाख) उनके ऊपर 19 मई को SRH के खिलाफ मैच के बाद लगाया गया। हर बार उनके ऊपर नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए फाइन लगाया गया है। इसके साथ ही उनके ऊपर एक मैच का बैन भी लगाया गया है। वो फाइन के रूप में अब तक 9.37 लाख रूपये खर्च कर चुके हैं। वहीं उनके ऊपर एक मैच का बैन भी लगा है और उसका मैच फीस भी दिग्वेश को नहीं मिलेंगे।

IPL 2025 में ऐसा रहा है दिग्वेश राठी का प्रदर्शन

दिग्वेश राठी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक इस सीजन में कुल 12 मैच खेले हैं। 12 मैचों में उन्होंने 14 विकेट झटके हैं और उन्होंने 8.18 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए हैं। इस दौरान उनका औसत 28.07 का रहा है। अब देखना ये होगा कि इतना फाइन लगने के बाद अब वो अगले मैच में अपनी सेलिब्रेशन में सुधार करते हैं या नहीं। लखनऊ का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस से है, उसके बाद उनका आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant: किया धरा कुछ नहीं, ये घटिया रिकॉर्ड और बनाने जा रहे, ऐसा करने वाले भारत के पहले ​आईपीएल कप्तान

CSK vs RR Dream11 Prediction: यशस्वी जायसवाल या रवींद्र जडेजा, बहुत सोच-समझकर चुनें अपना कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement