Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs RSA Final मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच का दावा, आसान होगी फाइनल की जंग

IND vs RSA Final मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच का दावा, आसान होगी फाइनल की जंग

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें फाइनल मुकाबले में भिड़ने जा रही हैं। इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने इंडिया टीवी से बात की। इस दौरान उन्होंने पूरी टीम को बेहतरीन फॉर्म में होना बताया। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका कितना भी स्कोर बनाए, कोई फर्क नहीं पड़ता।

Reported By : Atul Singh Edited By : Amar Deep Published : Jun 29, 2024 19:11 IST, Updated : Jun 29, 2024 19:14 IST
रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड से बातचीत।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड से बातचीत।

मुंबई: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों ने इस बार टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। अब से थोड़ी ही देर के बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। ये मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। वहीं भारत के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित शर्मा बेहद शानदार फॉर्म में हैं। इस बीच फाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की। उन्होंने रोहित शर्मा के इमोशनल होने पर भी बयान दिया। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के परफॉर्मेंस को लेकर काफी उम्मीदें जताई हैं।

विराट का होगा अहम योगदान

विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, 'विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं। कोहली बड़े मैच में बड़ा परफॉर्मेंस देते हैं। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि आज की जीत में उनका बड़ा योगदान रहेगा।' इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले के बाद रोहित शर्मा के भावुक हो जाने पर उन्होंने कहा, 'रोहित बहुत इमोशनल खिलाड़ी है। यही वजह है कि वो इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराने के बाद इमोशनल हो गए थे। अगर भारत आज वर्ल्ड कप जीतता है, तो रोहित के द्वारा ये मेरे लिए सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा होगी।'

जबरदस्त फॉर्म में पूरी टीम

दिनेश लाड ने आगे कहा, 'रोहित का सपना है कि वो अपने हाथ में वर्ल्ड कप उठाए। 2011 के वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा नहीं था, इसलिए वो एक बार वर्ल्ड कप अपने हाथ में उठाना चाहता है। इस बार रोहित ही नहीं बल्कि पूरी टीम जबरदस्त खेल रही है, इसलिए हम जीतेंगे। यह पूरा भरोसा है।' उन्होंने कहा, 'सिर्फ बैट्समैन ही नहीं हमारे पास इस समय दुनिया की सबसे बेहतरीन बॉलिंग अटैक भी है। बुमराह अपने करियर के सबसे बेहतरीन फेस से गुजर रहे हैं। तीनों स्पिनर जडेजा, पटेल और कुलदीप की तिकड़ी भी जबरदस्त फॉर्म में है। ऐसे में साउथ अफ्रीका कितना भी स्कोर बनाए, कोई फर्क नहीं पड़ता।'

पॉवर हिटर हैं शिवम दुबे

बारबाडोस के मौसम को लेकर दिनेश लाड ने कहा, 'चुंकि फाइनल जहां हो रहा वहां बारिश खलल डाल सकती है, लेकिन कल एक दिन रिजर्व होने से उम्मीद है कि मैच का रिजल्ट मिलेगा। टॉस जितने पर अगर पहले बैटिंग मिलती है तो 170-175 का स्कोर आराम से डिफेंड किया जा सकता है।' शिवम दुबे को लेकर उन्होंने कहा, 'शिवम दुबे का एडवांटेज यह है कि वो बैट्समैन के साथ-साथ बॉलर भी है। वो एक पॉवर हिटर खिलाड़ी है। पहले ही बॉल से अटैक कर सकते हैं। शायद इसलिए टीम मैनेजमेंट ने रिंकू सिंह की जगह दुबे को तरजीह दी है। लेकिन मेरे हिसाब से आज फाइनल मैच में टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।'

यह भी पढ़ें- 

IND vs SA: कप्तान रोहित इतिहास रचने की दहलीज पर, अर्शदीप भी इस बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 3 कदम दूर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में इस भारतीय खिलाड़ी का है शानदार रिकॉर्ड, अब तक 68 के औसत से बनाए हैं रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement