Thursday, December 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत के लिए कप्तान ही बनी 'बोझ'! ऐसे कैसे जीतेंगे महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब?

भारत के लिए कप्तान ही बनी 'बोझ'! ऐसे कैसे जीतेंगे महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं और उनके बल्ले से सिर्फ 17 रन निकले हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 17, 2025 05:20 pm IST, Updated : Sep 17, 2025 05:20 pm IST
harmanpreet kaur- India TV Hindi
Image Source : PTI हरमनप्रीत कौर

महिला वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका की धरती पर होने जा रहा है और इसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी। इसके लिए स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को मिली है। लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं।

हरमनप्रीत कौर ने बनाए सिर्फ 17 रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने 26 गेंदों में सिर्फ 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। वह रन बनाने के लिए जूझती हुई नजर आईं और अच्छा नहीं कर सकीं। जबकि इसी पिच पर खेलते हुए स्मृति मंधाना ने बेहतरीन 117 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ दीप्ति शर्मा ने 40 रन बनाए और वह प्रभावित करने में सफल रही।

पहले वनडे में भी किया था निराश

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने 9 गेंदों में कुल 11 रन बनाए। उनकी खराब बल्लेबाजी का खामियाजा टीम को 8 विकेट से हारकर चुकाना पड़ा था। अब दूसरे वनडे में भी वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरी नहीं उतर पाई हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से एक शतक जरूर आया था, लेकिन वह अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नहीं दिखी। ऐसे में महिला वर्ल्ड कप 2025 से पहले उनके फॉर्म को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ तो हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने का दंभ भरती हैं, तो उनका खुद का ही प्रदर्शन खराब चल रहा है।

भारतीय टीम ने अभी तक नहीं जीता है खिताब

हरमनप्रीत कौर ने पहले कहा कि वो और उनकी टीम आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने को पूरी तरह तैयार है। उनकी टीम इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वर्ल्ड कप हमेशा खास होते हैं, मैं हमेशा देश के लिए कुछ खास करना चाहती हूं। भारतीय टीम अभी तक एक बार भी महिला वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है।

यह भी पढ़ें:

हारकर भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर सकती है श्रीलंकाई टीम

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झन्नाटेदार सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली एशिया की पहली बल्लेबाज बनीं

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement