Smriti Mandhana Record Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगा दिया है। हालांकि बाकी किसी भी बल्लेबाज का उन्हें कोई साथ नहीं मिला। कप्तान हरमनप्रीत एक बार फिर नाकाम साबित हुईं। भारतीय टीम चंडीगढ़ में खेले जा रहे, इस मैच को अगर जीत जाती है तो वह सीरीज बराबरी पर लाने में कामयाब हो जाएगी।
टॉस हारकर भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश कर रही है, इसके साथ ही तीसरे मुकाबले से पहले सीरीज भी बराबरी पर आए जाएगी। इस बीच दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ओपनिंग के लिए उतरीं। हालांकि पहले विकेट के लिए ये दोनों बल्लेबाज केवल 70 रन ही जोड़ सकीं। प्रतिका 25 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एक छोर मंधाना ने संभाले रखा। बीच में तीसरे नंबर पर आकर हरलीन देवल ने काफी गेंदें बर्बाद की और जब तेज खेलने की बारी आई तो वे आउट होकर वापस चली गईं। हरलीन ने 24 बॉल पर केवल 10 ही रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौन का बल्ला फिर से नाकाम रहा। उन्होंने 26 बॉल पर 17 रन बनाए और चलती बनीं।
मंधाना ने खेली 91 बॉल पर 119 रनों की पारी
इस बीच स्मृति मंधाना ने अपना शतक पूरा किया और इसके बाद भी अच्छी बल्लेबाजी करती रहीं। जब टीम का स्कोर 192 रन था, तब वे आउट हो गईं। मंधाना ने 91 बॉल पर 119 रनों की झन्नाटेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाने काम किया। इसी महीने के आखिर में महिला वनडे विश्व कप भी होना है। अगर भारत को ये खिताब जीतना है तो मंधाना को कुछ और ऐसी ही पारियां खेलनी होंगी।
मंधाना का 12वां वनडे शतक
स्मृति मंधाना का ये वनडे में 12वां शतक है, इससे पहले उनके नाम 11 शतक इस फॉर्मेट में आ चुके थे। मंधाना ने 106 वनडे खेलकर साढ़े चार हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं और अब वे पांच हजार की ओर रुख कर रही हैं। सात टेस्ट खेलकर स्मृति मंधाना ने सात शतक अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में मंधान ने 153 मुकाबले खेलकर 1 शतक लगाया है। यानी अब इंटरनेशनल क्रिकेट में मंधाना के 15 शतक हो गए हैं। भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया में किसी भी महिला क्रिकेटर ने इतने इंटरनेशनल शतक नहीं लगाए हैं। यानी उन्होंने इतिहास रचने का काम किया है।
यह भी पढ़ें
वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी रैंकिंग में किया टॉप, एक साथ लगा दी इतनी लंबी छलांग