Varun Chakravarthy ICC T20I Rankings: भारत के वरुण चक्रवर्ती को जब भी मौका मिलता है, वे कहर बरपा रहे हैं। एशिया कप में अभी तक भारत ने दो ही मुकाबले खेले हैं और इसमें वरुण ने बेहतरीन गेंदबाजी करके दिखाई है। अब इसका इनाम उन्हें मिलता हुआ नजर आ रहा है। वरुण चक्रवर्ती अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एक ही झटके में इतनी लंबी छलांग मारकर पहली बार टॉप की कुर्सी पर कब्जा किया है।
वरुण चक्रवर्ती आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने
वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 रैंकिंग के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तीन स्थानों की छलांग मारी है। अब वरुण की रेटिंग 733 की हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। वे पहली बार टी20 इंटरनेशनल में पहले नंबर पर पहुंचे हैं। यही वजह है कि न्यूजीलैंड के जैकब डफी को एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर आना पड़ा है। जैकब डफी की रेटिंग 717 की है। यानी पहले और दूसरे नंबर के गेंदबाज के बीच काफी अंतर है।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा नुकसान
वेस्टइंडीज के अकील हुसैन आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले की ही तरह नंबर 3 की कुर्सी पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जेम्पा को इस बार एक स्थान का फायदा मिला है। वे अब 700 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद को तीन स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। वे अब नंबर पांच पर चले गए हैं।
नुवान तुषारा ने मारी छह स्थानों की छलांग
इस बीच श्रीलंका के नुवान तुषारा ने छह स्थानों की छलांग मार दी है। वे अब 677 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पहले की ही तरह नंबर सात पर हैं। भारत के रवि बिश्नोई दो स्थानों के नुकसान के साथ अब नंबर आठ पर चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस भी एक स्थान नीचे गए हैं, वे नंबर नौ पर हैं, वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान एक स्थान नीचे चले गए हैं। उनकी रेटिंग अब 657 है और वे नंबर 10 पर हैं।
यह भी पढ़ें