Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG के बीच पहले T20 के टिकट ऐसे करें बुक, इतने कम दाम पर देखें स्टेडियम से LIVE मुकाबला

IND vs AFG के बीच पहले T20 के टिकट ऐसे करें बुक, इतने कम दाम पर देखें स्टेडियम से LIVE मुकाबला

IND vs AFG 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टिकट कैसे बुक करें। आइए जानते हैं, इसके बारे में।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 09, 2024 13:48 IST, Updated : Jan 09, 2024 13:48 IST
IND vs AFG- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs AFG

How You Can Book Tikckets For IND vs AFG 1st T20: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ प्लेयर्स की वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। रोहित को कप्तानी की जिम्मेदारी भी मिली है। अब जब से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। तब से टिकटों की मांग कई गुना बढ़ गई है। फैंस अपने सुपरस्टार खिलाड़ी रोहित-विराट को साथ खेलते देखना चाहते हैं। 

इतने रुपये से शुरू हैं टिकट 

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहाली को किसी भी मैच की मेजबानी नहीं मिली थी। अब इस मैदान पर IND vs AFG मैच होने जा रहा है। इस मैच के लिए टिकट पेटीएम इनसाइडर ऐप और वेबसाइट से बुक किए जा सकते हैं। मैच के लिए टिकट 500 रुपये से शुरू होकर 10000 रुपये तक हैं। 

IND बनाम AFG पहले T20I के लिए टिकट कैसे बुक करें, इसके लिए नीचे दी गई जानकारी पढ़ें

1. पेटीएम इनसाइडर ऐप खोलें या वेबसाइट पर लॉगइन करें।

2. मोहाली में IND vs AFG 1st T20 मैच खोजें। इतना सर्च करते ही आपको ऊपर भारत बनाम अफगानिस्तान का पेज दिखेगा। इसके बाद आप इस पर क्लिक कर दीजिए। 

3. जैसे ही आप IND vs AFG 1st T20 मैच पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद एक अलग पेज खुलेगा। फिर आपको टिकट खरीदने का ऑप्शन दिखेगा। 

4. टिकट खरीदने के लिए आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। इसके बाद आप अपने बजट के अनुसार टिकट खरीद सकते हैं। टिकट 500, 1000, 1250, 2500 और 10000 रुपये के मिल रहे हैं। 

5. फिर आप पिक अप विवरण दर्ज करें। 'पिक अप डिटेल्स' सेक्शन में दिए गए पते को ध्यानपूर्वक नोट कर लें।

6. सबसे आखिरी में भुगतान पूरा होने के बाद पुष्टिकरण का मेल आएगा। 

7. टिकट बुक होने के बाद आप आराम से मैच देखने जा सकते हैं और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मजा ले सकते हैं। 

ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड 

भारत और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने चार मैच जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। अफगानिस्तान की टीम आज तक भारत के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले दोनों टीमों के लिए ये अहम सीरीज है। 

टी20 सीरीज के लिए भारत और अफगानिस्तान का स्क्वाड: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

अफगानिस्तान: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान।

यह भी पढ़ें: 

सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम, जानें कब, कैसे और कहां देख सकेंगे Live मैच

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शमी को दिया अर्जुन अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में लिए थे इतने विकेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement