Friday, May 10, 2024
Advertisement

अर्शदीप सिंह को ICC की इस खास लिस्ट में मिली जगह, 5 साल बाद कोई भारतीय हुआ शामिल

ICC Awards: आईसीसी ने साल 2022 के अपने श्रेष्ठ क्रिकटरों के अवॉर्ड की इमर्जिंग कैटेगरी के लिए अर्शदीप सिंह समेत चार खिलाड़ियों का चयन किया।

Rajeev Rai Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: December 28, 2022 16:14 IST
Arshdeep Singh, ICC Awards- India TV Hindi
Image Source : AP अर्शदीप सिंह

ICC Awards: भारत के स्टार युवा तेज गेंदबाज को अब आईसीसी की तरफ से एक खास तोहफा मिला है। बाएं हाथ के 23 साल के इस गेंदबाज ने इस साल टी20 और वनडे डेब्यू करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। वह वनडे फॉर्मेट में कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए लेकिन टी20 में उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई। अर्शदीप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में भी खेले और टीम इंडिया के लिए कई यादगार प्रदर्शन किए। 

चार खिलाड़ियों को चुना गया

अर्शदीप को उनके प्रदर्शन की वजह से आईसीसी ने अपने इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नामित किया है। उनके अलावा तीन और खिलाड़ियों को इस पुरस्कार के लिए दावेदार बनाया गया है। अन्य तीन खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर मार्को यानसेन, अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जदरान और न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिन एलेन को चुना गया है। 

अर्शदीप के 2022 में प्रदर्शन

अर्शदीप के इस साल के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में अपना टी20 डेब्यू करने के बाद से अब तक कुल 21 मुकाबले खेले और इस दौरान 18.12 की औसत से 33 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान एक बार चार विकेट भी अपने नाम किया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ आया था।

इरफान, पंत और पुजारा जीत चुके हैं अवॉर्ड

आईसीसी के इस खास अवॉर्ड की बात करें तो इसकी शुरुआत सबसे पहले साल 2004 में हुई थी और इसे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने जीता था। इसके बाद से इसे हर साल दिया जा रहा है। भारत के लिए दूसरी बार 2013 में चेतेश्वर पुजारा और फिर 2018 में ऋषभ पंत ने इस अवॉर्ड को जीता। हालांकि इसके बाद किसी भारतीय को इस अवॉर्ड के लिए नहीं चुना गया और अब 5 साल के लंबे अंतराल के बाद अर्शदीप सिंह भारतीय टीम से दावेदार बनाए गए है। अर्शदीप अगर इस अवॉर्ड को जीतने में सफल रहते हैं तो वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

इमर्जिंग पुरुष क्रिकेटर अवॉर्ड के विजेता:

  • 2004: इरफान पठान
  • 2005: केविन पीटरसन
  • 2006: इयान बेल
  • 2007: शॉन टेट
  • 2008: अजंता मेंडिस
  • 2009: पीटर सिडल
  • 2010: स्टीवन फिन
  • 2011: देवेंद्र बिशू
  • 2012: सुनील नरेन
  • 2013: चेतेश्वर पुजारा
  • 2014: गैरी बैलेंस
  • 2015: जोश हेजलवुड
  • 2016: मुस्तफिजुर रहमान
  • 2017: हसन अली
  • 2018: ऋषभ पंत
  • 2019: मार्नस लाबुशेन
  • 2021: यानेमन मलान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement