Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings: रोहित, विराट और शुभमन गिल, अभी वनडे रैंकिंग में कहां हैं ये तीनों भारतीय ​बल्लेबाज

ICC Rankings: रोहित, विराट और शुभमन गिल, अभी वनडे रैंकिंग में कहां हैं ये तीनों भारतीय ​बल्लेबाज

ICC Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले आपको भारत के तीन बड़े बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग के बारे में पता होना चाहिए। जो अभी कुछ ही दिन पहले अपडेट की गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 17, 2025 04:55 pm IST, Updated : Oct 17, 2025 04:55 pm IST
shubman gill and rohit sharma- India TV Hindi
Image Source : AP शुभमन गिल और रोहित शर्मा

ICC ODI Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है। खास बात ये है कि इस दफा रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल एक साथ फील्ड पर नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने जा रहा है। इससे आपको एक नजर इस पर जरूर डालनी चाहिए कि भारतीय कप्तान शुभमन गिल और दो पूर्व कप्तान इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में कहां पर हैं। 

शुभमन गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

बात स​बसे पहले भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल की करते हैं। गिल इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज बने हुए हैं। रैंकिंग में गिल की रेटिंग 784 की है। हालांकि साल 2023 में जब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल थे, तब उनकी रेटिंग 847 तक जा पहुंची थी, लेकिन उसके बाद रेटिंग नीचे जा रही है। इसके बाद भी दूसरा कोई बल्लेबाज आगे नहीं निकल पाया और वे अभी पहले नंबर की कुर्सी पर विराजमान हैं। अब गिल के पास फिर से मौका होगा कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में बड़ी पारियां खेलकर अपनी रेटिंग में इजाफा करें। 

रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर

इसके बाद बात करते हैं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की। जो इस वक्त आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर तीन पर हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले तक वे दूसरे स्थान पर थे, लेकिन अभी तीसरे पर चले गए हैं। रोहित शर्मा की रेटिंग इस वक्त 756 की है। साल 2019 में जब रोहित अपने उफान पर थे, तब तो उन्होंने 882 तक की रेटिंग हासिल कर ली थी, लेकिन अब उससे काफी नीचे हैं। रोहित शर्मा लंबे समय बाद किसी वनडे मैच में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। उनके लिए ये सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होनी है। देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। 

विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 5 पर काबिज

विराट कोहली की बात करें तो वे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त नंबर 5 पर बने हुए हैं। अभी कुछ वक्त पहले तक कोहली चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब एक पायदान नीचे आ गए हैं। कोहली की रेटिंग फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में 736 की है। साल 2018 में कोहली ने 909 तक की रेटिंग हासिल कर ली थी। कोहली पिछली बार जब भारत के लिए वनडे में खेले थे, तब वे अच्छे रन बना रहे थे, लेकिन अब कैसा खेलेंगे, ये तो 19 अक्टूबर को ही पता चलेगा। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज के बाद आईसीसी रैंकिंग में किस नंबर तक पहुंच सकते हैं। 

यह भी पढ़ें 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले क्या बोले ट्रेविस हेड, रोहित और कोहली के भविष्य पर भी कही ये बात

बीसीसीआई ने जिसकी तरफ निहारा तक नहीं, उसी ने ठोक दी ताबड़तोड़ डबल सेंचुरी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement