
ICC World Test Championship 2025-2027: टेस्ट मैच का नाम आते ही सबसे पहले पांच दिन का मुकाबला जेहन में आते हैं, लेकिन अब इसमें बदलाव हो सकता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज तो हो गया है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले वक्त में टेस्ट मैच कम दिन हो जाएं। हालांकि इससे सभी टीमों पर तो असर नहीं पड़ेगा, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को और भी रोचक करने की कवायद है। जल्द ही आईसीसी इस पर आखिरी फैसला ले सकता है।
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह कर रहे हैं इस बारे में विचार
जल्द ही अब चार दिन के टेस्ट होते हुए नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि आईसीसी इसे हरी झंडी दिखा सकता है। दरअसल द गार्डियन की एक रिपोर्ट सामने आई है, इसमें कहा गया है कि छोटे देशों के लिए चार दिन का टेस्ट मैच कराया जा सकता है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि छोटे देश भी लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल सकें। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह पिछले दिनों इंग्लैंड में थे, जहां लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के तीसरे चक्र का फाइनल खेला गया था। माना जा रहा है कि इसमें जय शाह चार दिन के टेस्ट के लिए राजी हो गए हैं।
भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच ही दिन का होगा मुकाबला
अब तो जानकारी सामने आई है, उसमें कहा गया है कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के बीच जो भी टेस्ट सीरीज होगी, वो तो पांच पांच दिन की होगी, लेकिन जब ये टीमें छोटे देशों के खिलाफ खेलेंगी तो मैच के दिन घटाकर चार दिन कर दिए जाएंगे। आईसीसी ने साल 2017 में ही चार दिन के टेस्ट को मंजूरी दी थी, लेकिन ये मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थे। अभी हाल ही में इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिन का टेस्ट खेला था, लेकिन ये डब्ल्यूटीसी का मैच नहीं था। यानी इस मैच की हार जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर कोई असर नहीं पड़ना था। लेकिन अब हो सकता है कि ये चार दिन के मैच भी डब्ल्यूटीसी का हिस्सा बन जाएं। अगर ऐसा हुआ तो ये बहुत बड़ा बदलाव होगा।
चार दिन के टेस्ट में एक दिन में होंगे 98 ओवर
वैसे भी जब किसी बड़ी टीम का मुकाबला छोटी टीम से टेस्ट में होता है तो मैच तीन से चार दिन में खत्म हो ही जाता है। समय को बचाने के लिए ये कवायद की जा रही है, ताकि कम दिन में ज्यादा से ज्यादा टेस्ट कराए जा सकें। हालांकि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि अभी टेस्ट मैच के एक दिन में 90 ओवर कराए जाने जरूरी हैं, लेकिन चार दिन के टेस्ट में कम से कम 98 ओवर कराए जाएंगे, ताकि आसानी से चार ही दिन में रिजल्ट आ जाए। हालांकि अभी आईसीसी की ओर से इस पर आखिरी मोहर लगने और नए नियम आने का इंतजार किया जा रहा है।