Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ये तीन खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार, आईसीसी ने कर​ दिया बड़ा ऐलान

ये तीन खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदार, आईसीसी ने कर​ दिया बड़ा ऐलान

आईसीसी ने जून के महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के दावेदारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 07, 2025 04:47 pm IST, Updated : Jul 07, 2025 04:47 pm IST
kagiso rabada- India TV Hindi
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

ICC Player of the Month: आईसीसी ने जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन का ऐलान कर दिया है।खास बात ये है कि इस बार एक भी भारतीय खिलाड़ी को इसमें शामिल नहीं किया गया है, वहीं साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ी इसमें जगह पा गए हैं। हालांकि भारत ने जून के महीने में एक ही टेस्ट खेला था। उसमें भी उसे हार का मुंह देखना पड़ा था, वहीं साउ​​थ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। इसका असर इस नॉमिनेशन लिस्ट में भी दिखाई दे रहा है। 

एडन मारक्रम को आईसीसी ने किया है नॉमिनेट

आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के जिन दो खिलाड़ियों को इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है, उसमें पहला नाम तो एडन मारक्रम का ही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली जीत में एडन मारक्रम का बड़ा योगदान रहा। फाइनल मुकाबले की पहली पारी में मारक्रम भले ही शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त 136 रनों की पारी खेली। इसकी बदौलत ही साउथ अफ्रीका ने आईसीसी खिताब भी अपने नाम किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने दो विकेट भी अपने नाम किए। 

कगिसो रबाडा भी अवार्ड के दावेदार

इसके अलावा दूसरे जिस साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को आईसीसी ने नॉमिनेट किया है, उसमें कगिसो रबाडा का नाम आता है। साउथ अफ्रीका की खिताबी जीत में उनका भी बड़ा योगदान रहा। रबाडा ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 15.4 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट चटका दिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 18 ओवर में 59 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए। यानी कुल मिलाकर उन्होंने 9 विकेट अपनी झोली में डाले और साउथ अफ्रीका को चैंपियन बना दिया। क​गिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। 

श्रीलंका के पथुम निसंका को भी किया है नॉमिनेट

इन दो साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के अलावा तीसरे जिस खिलाड़ी को आईसीसी ने इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है, वो श्रीलंका के पथुम निसंका हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, इसके दो मैचों में निसंका ने शानदार शतक लगाने का काम किया है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन तीनों में से आखिर में अवार्ड किसे दिया जाता है, इसका ऐलान अगले सप्ताह कर दिया जाएगा। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement