Saturday, May 04, 2024
Advertisement

आखिरकार टूट गया 13 साल पुराना रिकॉर्ड, अहमदाबाद टेस्ट के पहले ही दिन चकनाचूर हो गए कई कीर्तिमान

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अहमदाबाद टेस्ट के पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Updated on: March 09, 2023 17:48 IST
IND vs AUS- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs AUS

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिए, लेकिन तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का वापसी करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। अब आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिती में रही। इसका सबसे बड़ा क्रेडिट उनके ओपनर उस्मान ख्वाजा को जाता है जो 104 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसी के साथ पहले दिन कई रिकॉर्ड भी टूट गए।

ख्वाजा ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड

उस्मान ख्वाजा ने अपने शतक के साथ एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल ख्वाजा भारत में शतक लगाने वाले 2010 के बाद दूसरे लेफ्ट हैंडर हैं। 12 टेस्ट और 13 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया के किसी उल्टे हाथ के बल्लेबाज ने भारत में सेंचुरी जड़ी। उनसे पहले 2010 में मार्कस नॉर्थ ने ये कारनामा बैंगलोर में किया था। 

Usman Khawaja

Image Source : PTI
Usman Khawaja

पूरे दिन बैटिंग करने वाले दूसरे बल्लेबाज

इतना ही नहीं ख्वाजा ने एक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। ख्वाजा अब 2017 के बाद पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने पूरे दिन भारत में बल्लेबाजी की हो। उनसे पहले 2017 में श्रीलंका के दिनेश चांदीमल ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में पूरे दिन बैटिंग की थी। इसके अलावा एशिया में अब उस्मान ख्वाजा की चार सेंचुरीज हो चुकी हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही देश के माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू हेडन, माइकल हसी और डेमियन मार्टिन की बराबरी की। 

पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत

अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा और 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना डाले। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 251 गेंदों पर 104 रन बना डाले। उनकी इस पारी के दमपर ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन के खेल के बाद मजबूत स्थिति में है। वहीं भारतीय को विकेट की तलाश है। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कोई भी गेंदबाज अभी तक कुछ खास न कर सका है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement