
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज का सभी फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को खेलने के लिए हेडिंग्ले पहुंच चुकी हैं और इस मैदान पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम 6 जून को शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड पहुंच गई थी, जिसके बाद उन्होंने 10 दिन तक लंदन में रहते हुए अभ्यास किया। वहीं लीड्स में खेले जाने पहले मुकाबले में दोनों टीमें किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरेंगी इस पर सभी की नजरें हैं, जिसमें पिच की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है।
पहले दिन तेज गेंदबाजों को मिल सकती है पिच से मदद
लीड्स मैदान के प्रमुख पिच क्यूरेटर रिचर्ड रॉबिन्सन ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर ईसएपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा "इंग्लैंड की टीम बस एक ऐसी पिच चाहती है जिसमें बल्लेबाज गेंद की लाइन में आकर अपने शॉट खेल सके। टेस्ट मैच के पहले दिन पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, जिसके बाद गर्मी को देखते हुए ये पिच सपाट हो जाएगी, जिसपर बल्लेबाजी करना आसान हो सकता है। टेस्ट मैच की सुबह तक पिच पर मौजूद घास को काटकर उसे 8 मिमी तक कर दिया जाएगा, जो हेडिंग्ले में टेस्ट मुकाबले के दौरान किसी भी पिच पर सामान्य तौर पर छोड़ी जाने वाली घास है।
टीम इंडिया को पिछली बार करना पड़ा था पारी से हार का सामना
भारतीय टीम का लीड्स के मैदान पर टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया ने यहां पर अब तक कुल 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 को ही जीतने में कामयाब हो सके हैं जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम ने पिछली बार इस मैदान पर साल 2021 में टेस्ट मुकाबला खेला था, जिसमें उन्हें पारी से हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उलटफेर, ऋषभ पंत को फायदा, एडन मारक्रम ने मारी लंबी छलांग
मुश्फिकुर रहीम ने रचा अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चकनाचूर हो गया एडम गिलक्रिस्ट का महाकीर्तिमान