एशिया कप 2025 में आज यानी 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के खिताबी मैच में एक-दूसरे का सामना करेंगी। टूर्नामेंट में दोनों टीमों के सफर को देखा जाए तो टीम इंडिया का जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अजेय अभियान देखने को मिला है तो वहीं पाकिस्तानी टीम को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा जो भारत के खिलाफ मुकाबले में आई।
वहीं मैदान के अंदर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए दोनों मुकाबलों में जहां काफी गहमागहमी देखने को मिली तो वहीं इससे अधिक ड्रामा मैदान से बाहर भी देखा गया। फाइनल मैच से पहले अब पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का एक मामले में दुखड़ा सामने आया है, जिसमें वह इसके लिए भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर इसका दोष मढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
उनकी जो मर्जी वो चाहें कर सकते हैं
भारतीय टीम के खिलाफ एशिया कप 2025 में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले हुई प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की तरफ से उनके कप्तान सलमान अली आगा आए थे, जिनसे ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तानों का फोटोशूट नहीं होने को लेकर सवाल पूछा गया। सलमान अली आगा ने इस सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय टीम जो चाहें कर सकती है, हम सिर्फ प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। अगर वह आना चाहते हैं तो आएं ये उन पर निर्भर करता है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है। हमारा ध्यान सिर्फ फाइनल मुकाबले को जीतने पर है। हम उस पर ध्यान नहीं देते जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है।
अब कर रहे पाकिस्तानी कप्तान प्रोटोकॉल की बात
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ हुए अब तक दो मैचों में अपने रुख को पूरी तरह से साफ रखते हुए उनसे मुकाबला खत्म होने के बाद नो हैंडशेक पॉलिसी अपनाई हुई है। ग्रुप स्टेज में हुए मैच में जब भारतीय टीम ने ऐसा किया था तो उसके बाद पाकिस्तान की तरफ से काफी ड्रामा देखने को मिला था, जिसके चलते उन्होंने यूएई के खिलाफ मैच को लेकर बहिष्कार करने की योजना बना ली थी, लेकिन बाद में उन्हें घुटने टेकने पड़े और इस मुकाबले को खेलना पड़ा। इसके अलावा पाकिस्तान ने यूएई के मैच से पहले होने वाली प्री-मैच कॉन्फ्रेंस को भी रद्द कर दिया था, जो प्रोटोकॉल के अनुसार होनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें
वसीम अकरम का पाकिस्तानी टीम से उठ ही गया भरोसा, भारत को बताया फाइनल में जीतने का दावेदार
अब तक इतनी टीमें जीत चुकी हैं T20 एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान की झोली फिर भी खाली