Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS मैच पर बारिश का साया, मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम

IND vs AUS मैच पर बारिश का साया, मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Oct 11, 2025 08:29 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 08:32 pm IST
ACA-VDCA Cricket Stadium- India TV Hindi
Image Source : AP ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर वापस विनिंग मोमेंटम हासिल करना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतकर अपने विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेगा। इस मैच से पहले भारतीय फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान विशाखापत्तनम का मौसम कैसा रहेगा। आपको बता दें कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था और वो मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ था।

IND-W vs AUS-W मैच के दौरान कैसा रहेगा विशाखापत्तनम का मौसम?

विशाखापत्तनम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 12 अक्टूबर को दोपहर के बाद से बारिश की संभावना बनी हुई है। दोपहर के 2 बजे वहां 47 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं शाम 5 बजे लगभग 51 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। ऐसे में इस अहम मुकाबले पर बारिश का असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

विशाखापत्तनम की पिच पर किसका रहेगा बोलबाला?

वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच की बात करें तो वहां की पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है। यहां बड़ा स्कोर देखने को मिलता है। वनडे की बात करें तो पहली पारी में औसत स्कोर यहां 241 रन है। इस स्टेडियम में अभी तक 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जहां चेज करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत मिली है। इसका मतलब है कि टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 387 रन रहा है। ऐसे में यहां भी फैंस एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद लगाए होंगे।

वनडे में कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 59 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 48 मुकाबलों में बाजी मारी है। इस रिकॉर्ड से साफ है कि वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी है। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करके हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें

शुभमन गिल का गजब कारनामा, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

शुभमन गिल बन गए नंबर-1, चकनाचूर किया ऋषभ पंत का कीर्तिमान; WTC में सभी भारतीय बल्लेबाजों को पछाड़ा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement