Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK Final: कितनी बार एशिया कप का फाइनल खेल चुकी हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें, इतनी बार मिली है जीत और हार

IND vs PAK Final: कितनी बार एशिया कप का फाइनल खेल चुकी हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें, इतनी बार मिली है जीत और हार

IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल होगा। इससे पहले आपको कुछ अहम आंकड़ों पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 28, 2025 04:43 pm IST, Updated : Sep 28, 2025 09:34 pm IST
suryakumar yadav and salman ali agha- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा

India vs Pakistan Final: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी जंग होगी। साल 1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया था, तब से कभी ऐसा नहीं हुआ कि भारत और ​पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया हो, लेकिन एशिया कप 2025 में ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिल रहा है। फाइनल टक्कर शुरू हो इससे पहले, आपको जानना चाहिए कि भारत और पकिस्तान की टीमें अब तक कितनी बार फाइनल में पहुंची हैं और उनकी जीत हार का आंकड़ा कितना रहा है। 

टीम इंडिया ने अब तक खेले हैं 11 एशिया कप फाइनल

पहले बार टीम इंडिया की करते हैं। भारतीय टीम ने अब तक 11 बार एशिया कप फाइनल खेला है। अब जब भारतीय टीम साढ़े सात बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर मैदान में उतरेगी तो ये 12वां मौका होगा, जब टीम फाइनल में नजर आएगी। इन 11 बार में से भारतीय टीम ने आठ बार एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। केवल तीन ही बार ऐसा हुआ, जब टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना  पड़ा है और रनरअप बनकर ही संतोष करना पड़ा है। मजे की बात ये भी है कि इन तीनों ही बार श्रीलंका ने ही भारतीय टीम को हराया है। इस बार श्रीलंकाई टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। 

श्रीलंकाई टीम ने दी थी भारत को जबरदस्त टक्कर

इस बार जब भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर 4 में मैच हुआ था, तब श्रीलंका की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने भले ही 202 रनों का बड़ा स्कोर बना दिया हो, लेकिन श्रीलंकाई टीम भी उस स्कोर तक पहुंच गई थी। 40 ओवर के बाद मैच टाई हो गया था और फिर  रिजल्ट के लिए सुपरओवर का सहारा लेना पड़ा था। जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया था। लेकिन खास बात ये रही कि इस बार भी एशिया कप में श्रीलंका ने भारत के नाम में दम कर रखा था। 

पाकिस्तान टीम के आंकड़े काफी खराब

अब बात करते हैं पाकिस्तान की। पाकिस्तानी टीम इसे मैच से पहले तक पांच बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। इसमें से टीम को दो बार जीत मिली है और तीन बार हार का सामना करना पड़ा है। यानी पाकिस्तानी टीम भारत से बहुत कम बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है और जब पहुंची भी है तो जीत का प्रतिशत कम है। ऐसे में इस बार जब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल होगा तो भारतीय टीम के पास जरूर बढ़त होगी। देखना होगा इस बार दोनों टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं। 

यह भी पढ़ें 

India vs Pakistan Final Match Live Cricket Score

BCCI के सेलेक्शन कमिटी में इन दो दिग्गजों को मिली जगह, एक जीत चुका है वर्ल्ड कप

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement