भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 51 रनों से करारी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद हिमालय जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और टीम 19.1 ओवर्स में सिर्फ 162 रन ही बना पाई।
T20I क्रिकेट में घर पर भारत को मिली सबसे बड़ी हार
भारतीय टीम की घर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह सबसे बड़ी हार है, जो उसे न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में मिली है। इससे पहले साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही भारत को इंदौर के मैदान पर 49 रनों से टी20 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। अब बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया ने तीन साल पुराने खराब रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया है।
कप्तान सूर्या का हर दांव रहा फेल
भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे और दोनों ही बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में कामयाब नहीं हो पाए। गिल तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद अभिषेक ने 17 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार खुद तीसरे नंबर पर नहीं उतरे और उन्होंने अक्षर पटेल को आगे भेजा, लेकिन वह भी अच्छा नहीं कर पाए और 21 रन बनाकर आउट हो गए। खुद सूर्या चौथे नंबर पर आए और सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 20 रन बनाकर चलते बने। बल्लेबाजों के खराब खेल की वजह से ही टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और 19.1 ओवर्स में ही ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज टीम की हार में बड़े विलेन साबित हुए हैं।
210 रनों से ज्यादा टारगेट चेज करते हुए भारत को हर बार मिली हार
भारतीय क्रिकेट टीम को अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 बार 210 प्लस रनों का टारगेट चेज करने का मौका मिला है, लेकिन हर बार भारतीय टीम को हार मिली है और वह एक भी मैच नहीं जीत पाई है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में भारत को जीतने के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया था और बल्लेबाजों ने टीम की नाव डुबो दी।
यह भी पढ़ें:
44 साल के हुए युवराज सिंह, जानें इन दिनों क्या कर रहे? आखिरी बार इस टूर्नामेंट में आए नजर