Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख, काउंटी में खेलने का लिया फैसला

टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ी ने किया इंग्लैंड का रुख, काउंटी में खेलने का लिया फैसला

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जो पिछले काफी समय से बाहर चल रहे हैं उन्होंने अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है। मयंक अग्रवाल ने यॉर्कशायर की टीम से खेलने का फैसला लिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 06, 2025 08:09 am IST, Updated : Sep 06, 2025 08:09 am IST
Mayank Agarwal- India TV Hindi
Image Source : PTI मयंक अग्रवाल

भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पिछले तीन से टीम से बाहर चल रहे हैं। मयंक लगातार घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए टीम इंडिया में अपनी वापसी की कोशिश भी कर रहे हैं, जिसमें उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह इसमें कामयाब होंगे। मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए शुरुआती मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अनफिट होने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा और उसके बाद उनके लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया। अब मयंक अग्रवाल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में खेलने का निर्णय लिया है।

काउंटी में यॉर्कशायर की टीम से खेलेंगे मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम से खेलने का फैसला लिया है, जिसमें ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मयंक 8 सितंबर को टॉन्टन के काउंटी ग्राउंड में समरसेट के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यॉर्कशायर की टीम से जुड़ जाएंगे, जिसमें उन्हें कुल 3 मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके बाद मयंक को वापस भारत लौटना होगा क्योंकि रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन की शुरुआत हो जाएगा। मयंक पहली बार काउंटी में खेलते हुए दिखाई देंगे। मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में श्रीलंकाई टीम के भारत दौरे पर बेंगलुरु के मैदान पर खेला था।

मयंक अग्रवाल का अब तक ऐसा रहा है करियर

टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी की राह मयंक अग्रवाल के लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 41.33 के औसत से 1488 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। मयंक के बल्ले से इस दौरान कुल 4 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं जिसमें 2 दोहरे शतक भी शामिल हैं, इसके अलावा मयंक 6 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं। मयंक को 5 वनडे मैच भी खेलने का मौका मिला लेकिन वह सिर्फ कुल 86 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, इंग्लिश टीम की शर्मनाक हार

T20I से संन्यास लेने के बाद अब मिचेल स्टार्क ने वनडे को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया अपना अगला टारगेट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement