Friday, April 26, 2024
Advertisement

डिविलियर्स ने कोहली को कहा घमंडी, रिटायरमेंट के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

एबी डिविलियर्स ने अपने जिगरी दोस्त विराट कोहली को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

India TV Sports Desk Written By: India TV Sports Desk
Published on: March 28, 2023 20:00 IST
AB de Villiers- India TV Hindi
Image Source : IPL AB de Villiers

आईपीएल में लंबे समय तक एक साथ खेलने वाले विराट कोहली और एबी डिविलियर्स मैदान से बाहर भी गहरी दोस्ती रखते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी सालों तक आरसीबी के लिए एक साथ खेले हैं। अब डिविलियर्स क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं। लेकिन विराट अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं। अब एबी डिविलियर्स ने विराट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

एबी डिविलियर्स का बड़ा खुलासा 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 2011 में विराट कोहली से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए खुलासा किया कि जब वह पूर्व कप्तान से पहली बार मिले तो उन्हें लगा कि वह काफी घमंडी हैं। डिविलियर्स 2011 में आरसीबी से जुड़े थे और कोहली के साथ उनके अच्छे संबंध बने। दोनों आईपीएल में एक दशक तक आरसीबी की बल्लेबाजी लाइन अप के मुख्य स्तंभ बने।

डिविलियर्स ले चुके हैं रिटायरमेंट

डिविलियर्स नवंबर 2022 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायर हो गए। डिविलियर्स ने आरसीबी पॉडकास्ट में क्रिस गेल के साथ बातचीत में कहा कि मैंने यह सवाल पहले भी सुना है। मैं इसका ईमानदारी से जवाब दूंगा। जब मैं पहली बार उनसे मिला तो मुझे लगा कि वह काफी घमंडी हैं और काफी भड़कीले हैं। एबीडी ने आगे कहा कि जैसे ही उन्होंने विराट को नजदीक से जानना शुरू किया तो उनकी यह धारणा तुरंत ही बदल गई। 

उन्होंने कहा कि जिस मिनट से मैंने उन्हें जानना शुरू किया तो मुझे लगा कि वह बेहतर इंसान हैं मुझे लगता है कि उनके आसपास एक बैरियर है। जब मैं पहली बार उनसे मिला तो यह बैरियर खुलने लग। उस पहली मुलाकात के बाद मेरे मन में उनके प्रति सम्मान बढ़ गया। वह एक शीर्ष व्यक्ति हैं लेकिन मेरा पहला प्रभाव यही था।

शानदार रहा डिविलियर्स का करियर

डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए 144 मैच खेले और लगभग 5000 रन बनाए। उन्हें हाल ही में आरसीबी के हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया और उनकी 17 नंबर की जर्सी को उनके योगदान के सम्मान में रिटायर कर दिया गया। आरसीबी दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अभियान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू करेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement