
मुंबई इंडियंस के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए अपनी MI प्लेइंग इलेवन चुनी है। रायडू ने आगामी सीजन के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है जिसमें उन्होंने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए रयान रिकेल्टन को चुना है। उन्होंने कप्तान हार्दिक पांड्या को नंबर 5 पर मौका दिया है। साथ ही में रायुडू ये भी कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल परिस्थितियों के अनुसार किया जा सकता है।
MI की प्लेइंग XI में सिर्फ तीन विदेशी खिलाड़ी
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान, अंबाती रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन का चयन किया। रायडू ने कहा कि रयान रिकेल्टन रोहित (शर्मा) के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं क्योंकि वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के आधार पर तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर जबकि नमन धीर छठे नंबर पर खेलेंगे।
अपनी बातचीत में आगे बोलते हुए, अंबाती रायडू ने मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी लाइन-अप चुनी। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में तीन तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर को चुना, जबकि ऑलराउंडर के रूप में मिचेल सेंटनर को जगह दी। उन्होंने कहा, मिचेल सेंटनर (नंबर 7 पर), फिर जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर आएंगे। बचे हुए स्लॉट में एक युवा खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा, जो परिस्थितियों के आधार पर इम्पैक्ट प्लेयर की भी भूमिका निभाएगा।
अंबाती रायडू द्वारा चुनी गई मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कंडीशंस के हिसाब से कोई यंग इंडियन प्लेयर
बता दें कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के साथ करेगी। ये मैच सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे। आईपीएल 2024 में भी हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी लेकिन वहां MI का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था।
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश।
ये भी पढ़ें
IPL 2025 में इस गेंदबाज से होगा रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा खतरा, इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट
IPL 2025: अगर जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, तो इन 3 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस दे सकती है मौका