Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025 जारी है। 5 मैचों की एशेज सीरीज के 2 मुकाबले अब तक खेले जा चुके हैं। दोनों ही मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने बड़े अंतर से अपने नाम किए हैं। ऐसे में अब इंग्लैंड पर लगातार तीसरी हार का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज होगा, जिसमें एक बार फिर जो रूट पर निगाहें टिकी होंगी। रूट ने दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना पहला टेस्ट सैकड़ा जड़ा था। अब इंग्लिश फैंस को रूट ने कुछ इसी तरह की पारी उम्मीद होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट मैच में जो रूट बड़ी पारी खेलने उतरेंगे। इस मैच में शिरकत करते ही वह बड़ा कमाल कर देंगे। दरअसल, रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 160 मैच खेले हैं। एडिलेड टेस्ट उनके करियर का 161वां टेस्ट मैच होगा। इस तरह वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में एलिस्टर कुक की बराबरी कर लेंगे।
रूट करेंगे एलिस्टर कुक की बराबरी
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट इंग्लैंड के लिए चौथे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। जेम्स एंडरसन के नाम इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। एलिस्टर कुक का नंबर तीसरा है। ओवरऑल सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट 10वें स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में शिरकत की है।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
- जेम्स एंडरसन - 188
- स्टुअर्ट ब्रॉड - 167
- एलिस्टर कुक - 161
- जो रूट - 160
- एलेक स्टीवर्ट - 133
एशेज 2025 के 5 टेस्ट मैचों में से 2 खेले जा चुके हैं। अब 3 मैचों का नतीजा आना बाकी है। ऐसे में रूट के पास बड़ा मुकाम हासिल करने का शानदार मौका है। रूट अगर अगले 3 टेस्ट मैचों में कुल मिलाकर 296 रन बना देते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 14000 रन बनाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही यह कमाल कर पाए हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 15921 रन दर्ज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
- सचिन तेंदुलकर - 15921
- जो रूट - 13704
- रिकी पोंटिंग - 13378
- जैक कैलिस - 13289
- राहुल द्रविड़ - 13288
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, धाकड़ गेंदबाज एशेज से बाहर, कप्तान की 5 महीने बाद वापसी तय
IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार, क्विंटन डी कॉक की सरप्राइज एंट्री!