Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के पास बुमराह को पछाड़ने का मौका, WTC फाइनल में चटकाने होंगे बस इतने विकेट

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज के पास बुमराह को पछाड़ने का मौका, WTC फाइनल में चटकाने होंगे बस इतने विकेट

WTC फाइनल का आगाज 11 जून से लॉर्ड्स में होगा। इस महामुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 08, 2025 04:02 pm IST, Updated : Jun 08, 2025 04:02 pm IST
wtc final- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीकी टीम

SA vs AUS, WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से लॉर्ड्स में ऐतिहासिक WTC 2025 के फाइनल का आगाज होगा। दोनों देश लॉर्ड्स में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे।साउथ अफ्रीका के पास इस फाइनल में दो दशकों बाद अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। WTC 2023-25 चक्र में साउथ अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 7 मुकाबले जीतकर 69.44 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया था। फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को धार देने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम अरुंडेल में जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेल रही है।

कगिसो रबाडा के पास बड़ा मौका

दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजर लगातार दूसरी बार 'गदा' अपने नाम करने पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जून 2023 में ओवल में खेले गए पिछले फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार भी कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में कंगारू टीम खिताब बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस महामुकाबले में गेंद और बल्ले के बीच जोरदार जंग देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद की जा रही है। साउथ अफ्रीका के अनुभवी पेसर कगिसो रबाडा के पास इस मैच में एक बड़ा मुकाम करने का मौका रहेगा। उनकी कोशिश होगी कि वे अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम को खिताब दिलाने के साथ-साथ व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल करें।

दरअसल, कगिसो रबाडा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 6 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ देंगे। WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रबाडा अभी छठे पायदान पर हैं। उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 151 विकेट झटके हैं। वहीं, बुमराह के नाम 35 टेस्ट मैचों में 156 विकेट दर्ज हैं। ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट लेते ही रबाडा भारतीय गेंदबाज से आगे निकल जाएंगे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • नाथन लियोन - 210
  • पैट कमिंस - 200
  • रविचंद्रन अश्विन - 195
  • मिचेल स्टार्क -  171
  • जसप्रीत बुमराह - 156
  • कगिसो रबाडा -  151 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका की टीम: टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement