Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WTC फाइनल में कगिसो रबाडा ने मचाया तहलका, बुमराह की कर ली बराबरी, बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज

WTC फाइनल में कगिसो रबाडा ने मचाया तहलका, बुमराह की कर ली बराबरी, बने दुनिया के सिर्फ दूसरे गेंदबाज

कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले ही दिन सनसनी मचा दी। रबाडा ने गेंद से बहुत बड़ा कारनामा कर दिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 11, 2025 21:21 IST, Updated : Jun 11, 2025 21:21 IST
Kagiso Rabada
Image Source : GETTY कगिसो रबाडा

Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC फाइनल 2025 के पहले ही दिन गेंद से कहर बरपा दिया। रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 5 विकेट झटकने का बड़ा कारनामा किया। वह एलन डोनाल्ड और मखाया एंटिनी के बाद लॉर्ड्स में एक से ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं।रबाडा ने WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारत के जसप्रीत बुमराह की बराबरी कर ली। रबाडा के WTC में अब 156 विकेट हो गए हैं। रबाडा WTC फाइनल की दूसरी पारी में 1 विकेट लेते ही बुमराह को पीछे कर देंगे और WTC में 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • नाथन लियोन - 210
  • पैट कमिंस - 200
  • आर अश्विन - 191
  • पैट कमिंस - 172
  • जसप्रीत बुमराह - 156
  • कगिसो रबाडा - 156

WTC Final में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

कगिसो रबाडा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने WTC Final 2021 में किया था, जब उन्होंने भारत के खिलाफ 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। अब रबाडा ने भी इस खास क्लब में अपनी जगह बना ली है। यही नहीं, रबाडा अब टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने एलन डोनाल्ड को पछाड़ते हुए चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया। रबाडा टेस्ट में अब तक 331 विकेट झटक चुके हैं। 

सस्ते में सिमटी ऑस्ट्रेलिया

रबाडा की खतरनाक गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 212 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्यू वेबस्टर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वेबस्टर ने 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 66 रन बनाए। स्मिथ ने 10 चौके लगाए। साउथ अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपनी झोली में किए जबकि मार्को येनसन ने 3 विकेट चटकाए। 1-1 विकेट केशव महाराज और एडन मारक्रम को मिला। 

kagiso rabada

Image Source : INDIA TV
कगिसो रबाडा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement