Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस तरह से जीता हुआ मैच एक रन से हारी राजस्थान की टीम, जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का रोमांच

इस तरह से जीता हुआ मैच एक रन से हारी राजस्थान की टीम, जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का रोमांच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सांसें रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी है। इस मैच में केकेआर को आखिरी गेंद पर जीत मिली है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 04, 2025 07:41 pm IST, Updated : May 04, 2025 07:48 pm IST
अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल, रियान पराग- India TV Hindi
Image Source : AP अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल, रियान पराग

KKR vs RR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। इस मैच में आखिरी ओवर तक किसी भी टीम की जीत पक्की नहीं लग रही थी, लेकिन अंत में बाजी केकेआर के हाथ लगी। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 205 रन ही बना सकी। राजस्थान के लिए रियान पराग ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 22 रन

राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 22 रनों की जरूरत थी, तब केकेआर के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी वैभव अरोड़ा ने संभाली। राजस्थान के लिए क्रीज पर जोफ्रा ऑर्चर और शुभम दुबे मौजूद थे। इस ओवर की पहली गेंद पर आर्चर ने दो रन लिए। इसके बाद दूसरी गेंद पर एक रन लिया।

तीसरी गेंद पर लगा छक्का

इसके बाद तीसरी गेंद पर स्ट्राइक लेने के लिए शुभम दुबे आ गए और उन्होंने इस गेंद पर छक्का जड़ा। इससे मैच में रोमांच आ गया। अब राजस्थान को जीतने के लिए आखिरी तीन गेंदों में 13 रनों की जरूरत थी, तब उन्होंने चौथी गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर दुबे ने छक्का लगाया।

आखिरी गेंद पर जीती KKR

ऐसे में आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीतने के लिए 3 रनों की जरूरत थी, तब शुभम दुबे स्ट्राइक पर थे और सभी को उम्मीद थी कि राजस्थान आराम से मैच जीत जाएगी। पर सामने वैभव अरोड़ा थे। ऐसे में सांसें रोक देने वाला मैच किसी भी ओर जा सकता था। आखिरी गेंद पर शुभम ने लॉग आन की तरफ स्ट्रोक खेला और तेजी के साथ रन लेने के लिए दौड़ पड़े। एक रन उन्होंने जल्दी से पूरा कर लिया, लेकिन जब दूसरा रन वह और जोफ्रा ऑर्चर भाग रहे, तब ऑर्चर रन आउट हो गए। इससे केकेआर के प्लेयर्स खुशी मनाने लगे और KKR ने एक रन से मैच जीत लिया।

वैभव अरोड़ा द्वारा फेंका गया आखिरी ओवर:

  • पहली गेंद- जोफ्रा ऑर्चर ने दो रन लिए
  • दूसरी गेंद- जोफ्रा ऑर्चर ने एक रन लिया
  • तीसरी गेंद- शुभम ने छक्का लगाया
  • चौथी गेंद- शुभम ने चौका लगाया
  • पांचवीं गेंद- शुभम ने छक्का लगाया
  • छठी गेंद- राजस्थान ने एक रन बनाया, लेकिन ऑर्चर रन आउट हो गए।

राजस्थान की शुरुआत रही खराब

राजस्थान रॉयल्स की टीम जब बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसे वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका लगा, जब वह चार बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुणाल सिंह राठौर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। उन्होंने 34 रनों का योगदान दिया। शिमरोन हेटमायर ने 29 रन बनाए।

रियान पराग ने खेली जुझारू पारी

राजस्थान के लिए रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के लगाए। वह अपने शतक से पांच रन से चूक गए, जब तक वह क्रीज पर मौजूद थे। राजस्थान की टीम मैच में बनी हुई थी। उन्हें बाकी के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा अपना खाता तक नहीं खोल पाए। शुभम ने 14 गेंदों में 25 रन बनाए। राजस्थान ने सिर्फ 205 रन बनाए।

आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवर्स में की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स की मैच में शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब सुनील नरेन सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और अजिंक्य रहाणे ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। लेकिन ये प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। रहाणे ने 30 रन और गुरबाज ने 35 रन बनाए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और आंद्रे रसेल ने शानदार बल्लेबाजी की। रसेल ने अर्धशतक लगाया और 25 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें चार चौके और 6 छक्के शामिल रहे। रघुवंशी ने 44 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 206 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement