Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कैसा रहेगा पांचों दिन का मौसम? क्या बारिश बनेगी विलेन

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कैसा रहेगा पांचों दिन का मौसम? क्या बारिश बनेगी विलेन

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में 23 जुलाई से शुरू होगा। इस मैच के दौरान मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहने वाला है, उसकी जानकारी यहां दी गई गई।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jul 22, 2025 05:55 pm IST, Updated : Jul 22, 2025 05:55 pm IST
Old Trafford Stadium- India TV Hindi
Image Source : GETTY ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में वह इस मैच को जीतकर सीरीज में खुद को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। वहीं इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। इस बीच हम आपको बताएंगे कि इस टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन मैनचेस्टर का मौसम कैसा रहने वाला है। मौसम विभाग की माने तो इस मैच में पांचों दिन बारिश होने की संभावना है।

मैनचेस्टर टेस्ट में कैसा रहेगा पांचों दिन का मौसम?

एक्यूवेदर की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैनचेस्टर में बुधवार, 23 जुलाई को बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत है। यह इस मुकाबले का पहला दिन होगा। वहीं गुरुवार, 24 जुलाई को भी मौसम खराब रहेगा। मैच के दूसरे दिन भी बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत के आस-पास है। शुक्रवार, 25 जुलाई को बारिश होने के चांसेस लगभग 20 प्रतिशत हैं। मुकाबले के चौथे दिन यानी 26 जुलाई को भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। 27 जुलाई को 58 प्रतिशत बारिश होने का फोरकास्ट है। सबसे ज्यादा बारिश होने के चांस आखिरी दिन है। इसका मतलब साफ है कि मैच के पांचों दिन बारिश की वजह से मुकाबला रोकना पड़ सकता है। इस मैच के पांचों दिन मैनचेस्टर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

कैसा रहेगा ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच का मिजाज?

चौथे टेस्ट मैच के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच की बात करें तो यहां अक्सर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और सीम मूवमेंट मिलती है। जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी स्पिनर्स की भूमिका यहां अहम हो जाएगी। स्पिनरों को टेस्ट मैच के आखिरी दो दिनों में यहां काफी टर्न मिल सकता है।​

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने दर्ज की थी रोमांचक जीत

टेस्ट सीरीज की बात करें तो यह फिलहाल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए 336 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। यह मैच पांचवें दिन के आखिरी सेशन तक गया, लेकिन अंत में वहां इंग्लैंड ने 22 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया। ऐसे में फैंस अब बेसब्री के साथ चौथे टेस्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

IND vs ENG: एक मैच खेलकर हो गया बाहर, अब ये खिलाड़ी कर रहा अपनी बारी का इंतजार

क्रिस वोक्स छोड़ देंगे जेम्स एंडरसन को पीछे, मैनचेस्टर में करना होगा ये काम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement