ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। ब्रिस्बेन में खेले गए KFC T20 मैक्स 2025 के फाइनल में लाबुशेन ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। इस तरह वह अपनी टीम रेडलैंड्स को खिताब दिलाने में कामयाब रहे। लाबुशेन की हैट्रिक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लाबुशेन ने अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के बाद तीसरे ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर विकेट चटकाते हुए हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 2.2 ओवर में महज 13 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में किए।
एलन बॉर्डर फील्ड में 6 सितंबर को खेले गए इस खिताबी मुकाबले में रेडलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर बनाया। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पियर्सन ने अकेले दम पर शानदार पारी खेली। उन्होंने मात्र 49 गेंदों में शतक पूरा किया और 50 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए। उनकी इस पारी में 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे। रेडलैंड्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए।
रेडलैंड्स के गेंदबाजों ने किया कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैली की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज कॉनर ओ’रिओर्डन ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाकर दबाव बना दिया। इसके बाद लाबुशेन ने फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों में जलवा दिखाया। उन्होंने स्लिप में बेहतरीन कैच पकड़ा और फिर गेंदबाजी करते हुए लगातार तीन गेंदों पर विकेट झटके। लाबुशेन ने पहले 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टाइघे मॉरिस को आउट किया, फिर 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर कैमरून बॉयस और टॉम हॉलियन को पवेलियन भेजकर हैट्रिक पूरी की।
जिमी पियर्सन बने प्लेयर ऑफ द मैच
वैली के लिए केवल मैक्स ब्रायंट ने संघर्ष किया। उन्होंने 38 गेंदों पर 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें कई बड़े शॉट शामिल थे। लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए और पूरी टीम 150 रन के भीतर ही सिमट गई। इस जीत के साथ रेडलैंड्स ने मेन्स कैटेगिरी का खिताब जीता। लाबुशेन की हैट्रिक और पियर्सन का शतक फाइनल के सबसे बड़े आकर्षण रहे। जिमी पियर्सन को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, वूमेन्स कैटेगिरी का खिताब विनम-मैन्ली क्लब के नाम रहा।