अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात होने वाली है। दोनों ही शीर्ष नेताओं की ये मुलाकात रविवार (28 दिसंबर) को फ्लोरिडा में होनी है। इस बड़ी बैठक से पहले ट्रंप ने बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने कहा, 'यूक्रेन और रूस के बीच किसी भी संभावित शांति समझौते के लिए उनकी मंजूरी की आवश्यकता होगी। क्योंकि जेलेंस्की एक नई 20-सूत्रीय शांति योजना तैयार कर रहे हैं जैसा कि पोलिटिको ने रिपोर्ट किया है।' एक इंटरव्यू में ट्रंप ने आगे कहा, 'जब तक मैं इसे मंजूरी नहीं देता, तब तक उसके पास कुछ नहीं है। इसलिए हम देखेंगे कि उसके पास क्या है।'
नई 20 सूत्री शांति योजना पेश कर सकते हैं जेलेंस्की
जेलेंस्की के रविवार को फ्लोरिडा में ट्रंप से मुलाकात करने की उम्मीद है। जेलेंस्की ने कहा है कि वे रूस के साथ लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के उद्देश्य से एक नई 20 सूत्री शांति योजना पेश करेंगे। जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित शांति योजना 90 प्रतिशत तैयार है।
आगामी बैठक को लेकर सकारात्मक हैं ट्रंप
खबरों के मुताबिक, इस प्रस्ताव में विसैन्यीकृत क्षेत्र का विचार और अमेरिका से सुरक्षा गारंटी पर चर्चा शामिल है। इस बीच, ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने के लिए नेताओं के साथ होने वाली आगामी बैठक को लेकर सकारात्मक हैं।
मुझे लगता है सब ठीक होगा- ट्रंप
ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनके साथ सब ठीक रहेगा। मुझे लगता है कि व्लादिमीर पुतिन के साथ भी सब ठीक रहेगा।' उन्होंने आगे कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति से जितनी जल्दी हो सके बात करने की योजना बना रहे हैं। ट्रंप की ये टिप्पणियां जेंलेंस्की द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति के दामाद जेरेड कुशनर के साथ हुई बातचीत के एक दिन बाद आईं हैं।
बेंजामिन भी ट्रंप से कर सकते हैं मुलाकात
इस बीच ट्रंप ने यह भी पुष्टि की कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी लगभग उसी समय उनसे मिलने आएंगे। ट्रंप ने कहा, 'मेरे पास जेलेंस्की और बिबी आ रहे हैं। वे सब आ रहे हैं। वे सब आएंगे वे हमारे देश का फिर से सम्मान कर रहे हैं।'