Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नए साल पर जा रहे हैं वृंदावन तो पहले पढ़ें ये खास एडवाइजरी, बाहरी वाहनों की एंट्री पर लगी है रोक

नए साल पर जा रहे हैं वृंदावन तो पहले पढ़ें ये खास एडवाइजरी, बाहरी वाहनों की एंट्री पर लगी है रोक

नए साल पर वृंदावन में ट्रैफिक जाम न हो। इसको लेकर लोकल प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। शहर के बाहरी इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Dec 27, 2025 10:00 am IST, Updated : Dec 27, 2025 10:28 am IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK सांकेतिक तस्वीर

नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाहर घूमने और धार्मिक स्थलों में जाते हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने अभी से पुख्ता इंतजाम किए हैं। मथुरा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर सहित वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद को देखते हुए मथुरा पुलिस ने सख्त ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। 

चार-पहिया वाहनों और भारी/कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन

पुलिस की नई एडवाइजरी के अनुसार, 25 दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक वृंदावन नगर में बाहरी जिलों और राज्यों से आने वाले चार-पहिया वाहनों और भारी/कमर्शियल वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली और बाकी राज्यों और जिलों से आने वाले वाहनों का प्रवेश अब वृंदावन में नहीं हो सकेगा।

 शहर में जाम से बचने के लिए किया गया ऐसा

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, 'इस अवधि में शहर में जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। बाहरी वाहनों को शहर के बाहर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही रोकना होगा। श्रद्धालु वहां से ई-रिक्शा या पैदल मंदिरों तक पहुंच सकेंगे। कुछ विशेष दिनों में ई-रिक्शा संचालन पर भी अतिरिक्त पाबंदी लगाई जा सकती है।

इन जगहों पर की गई पार्किंग व्यवस्था

बाहरी वाहनों के प्रवेश पर बैन लगाए जाने के बाद शहर में पार्किंग की खास व्यवस्था की गई है। पुलिस के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन पानीगांव लिंक रोड पर दारुक पार्किंग या पर्यटन सुविधा केंद्र में वाहन खड़े कर सकते हैं।

छटीकरा मार्ग से आने वाले बाहरी वाहनों के लिए वैष्णो देवी मंदिर के पास अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। इसके साथ ही ITI कॉलेज, पागल बाबा मंदिर या अन्य निर्धारित स्थलों पर भी पार्किंग बनाई गई है।

इमरजेंसी वाहनों को दी गई छूट

भारी वाहनों के लिए अलग से डायवर्जन प्लान लागू किया गया है, जिसमें छटीकरा से वृंदावन की ओर सभी कमर्शियल वाहनों की एंट्री बैन है। स्थानीय लोगों को आईडी दिखाकर छूट मिल सकती है। इस दौरान इमरजेंसी वाहनों को छूट दी गई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement