Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार के बाद छलका एमएस धोनी का दर्द, मुकाबले को लेकर कह दी ऐसी बात

हार के बाद छलका एमएस धोनी का दर्द, मुकाबले को लेकर कह दी ऐसी बात

एमएस धोनी बतौर कप्तान आईपीएल के इस सीजन का पहला ही मैच हार गए हैं। अब टीम पहला मुकाबला जीतने के बाद लगातार पांच मैच गवां चुकी है। इस बीच धोनी का भी दर्द मैच के बाद दिखाई दिया।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 11, 2025 11:06 pm IST, Updated : Apr 11, 2025 11:06 pm IST
ms dhoni- India TV Hindi
Image Source : PTI एमएस धोनी

साल 2023 के आईपीएल फाइनल के बाद शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ कि चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे। जो हाल टीम का रुतुराज गायकवाड की कप्तानी में था, काफी हद तक करीब करीब वही हश्र अभी भी है। पहले मैच में मिली जीत के बाद टीम की गाड़ी पटरी पर नहीं आ पा रही है। मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी का भी दर्द साफ तौर पर दिखाई दिया। मैच के बाद धोनी क्या कुछ कहा, वो आपको जरूर जानना चाहिए। 

हार के बाद क्या बोले कप्तान एमएस धोनी

केकेआर के खिलाफ मिली आठ विकेट से शर्मनाक हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा ​कुछ मैच ऐसे होते हैं, जब हम अपने हिसाब से नहीं खेल पाते हैं। धोनी ने माना कि टीम बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगा सकी। उन्होंने कहा कि जब आप जल्दी ज्यादा विकेट खो देते हैं तो टीम पर दबाव आता है। टीम को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में टीम केवल 31 ही रन बना सकी। सलामी बल्लेबाजों के फेल होने पर धोनी ने कहा कि वो दोनों यानी रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे शानदार बल्लेबाज हैं। 

कप्तान एमएस धोनी के लिए भी खराब रहा कमबैक

खुद एमएस धोनी के लिए भी ​बतौर कप्तान कमबैक करने वाला ये मैच काफी निराशाजनक रहा। भले ही वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन टॉस हारकर भी टीम को वही काम मिला। टीम इसके बाद भी संघर्ष करती हुई नजर आई। कप्तान एमएस धोनी इस मुकाबले में 9 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। वैसे तो ये देर लग सकती है, लेकिन धोनी 16वें ओवर में मैदान थे, लेकिन वे तीन बॉल खेलकर केवल एक ही रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सुनील नारायण ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। धोनी हालांकि अंपायर के फैसले से खुश नहीं थे, उन्होंने डीआरएस भी लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। धोनी विकेट के पीछे डीआरएस को लेकर ​जितने शानदार हैं, उतने विकेट से सामने से शायद नहीं। 

अब टीम का टॉप 4 में जाना करीब करीब असंभव

केकेआर के खिलाफ चेन्नई की पूरी टीम मिलकर केवल 103 रन ही बना सकी। हालांकि राहत की बात ये रही पूरी टीम आउट नहीं हुई और आईपीएल में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाने से भी बच गई। लेकिन चेन्नई में टीम का ये सबसे छोटा स्कोर है। वहीं केकेआर ने केवल 10.1 ओवर में ही 107 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। केकेआर ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम किया है। अभी बाकी सीजन भी धोनी ही टीम के कप्तान रहेंगे, लेकिन टीम टॉप 4 में पहुंच पाएगी, इसकी संभावना नगण्य ही है। देखना होगा कि टीम क्या जीत की पटरी पर लौट पाएगी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement