Wednesday, November 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs PAK मैच से पहले अश्विन के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ी की भारतीय टीम में एंट्री

IND vs PAK मैच से पहले अश्विन के रिप्लेसमेंट का ऐलान, धाकड़ खिलाड़ी की भारतीय टीम में एंट्री

अनुभवी ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण हांगकांग सिक्सर्स 2025 से बाहर हो गए हैं। इससे पहले उनके बिग बैश लीग से बाहर होने की खबर आई थी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 04, 2025 07:12 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 07:12 pm IST
R Ashwin- India TV Hindi
Image Source : PTI अश्विन

रविचंद्रन अश्विन के विदेशी लीग में खेलने के सपने को बड़ा झटका लगा है। अश्विन चोट के कारण बिग बैश लीग यानी BBL में नहीं खेल पाएंगे। अश्विन ने BBL में खेलने के लिए सिडनी थंडर के साथ करार किया था लेकिन घुटने की चोट के चलते उन्हें मशहूर T20 लीग से बाहर होना पड़ा। अश्विन बिग बैश लीग के साथ-साथ हांगकांग सिक्सर्स 2025 से भी बाहर हो गए हैं। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वोंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।

अश्विन की जगह अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन रिटायरमेंट के बाद पहली बार किसी विदेशी टूर्नामेंट में खेलने वाले थे, लेकिन चोट ने उनके इस डेब्यू को रोक दिया। इस तरह रिटायरमेंट के बाद अश्विन का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। बता दें, हांगकांग सिक्सर्स 2025 में पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

अश्विन की जगह उथप्पा की टीम में एंट्री

उथप्पा ने पिछले साल हांगकांग सिक्सर्स 2024 में भारत की कप्तानी की थी और शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने ओमान के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों में 52 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। यह प्रदर्शन टूर्नामेंट की सबसे यादगार पारियों में से एक रहा। अश्विन ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वह इस साल चोट के कारण हांगकांग सिक्सर्स में हिस्सा नहीं ले पाने से बेहद निराश हैं। वह इस टूर्नामेंट के अनोखे फॉर्मेट और जोश का अनुभव करना चाहते थे। उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी। साथ ही उम्मीद जताई की भारतीय खिलाड़ी शानदार खेल दिखाएंगे और ट्रॉफी जीतेंगे।

भारतीय स्क्वॉड में कई बड़े खिलाड़ी

हांगकांग सिक्सर्स 2025 में भारत की टीम की कप्तानी दिनेश कार्तिक करेंगे। टीम में स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और रॉबिन उथप्पा जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय टीम अब तक हांगकांग सिक्सर्स खिताब केवल एक बार ही जीत पाई है और इस बार रिकॉर्ड सुधारने की कोशिश करेगी। हांगकांग सिक्सर्स को दुनिया के सबसे रोमांचक शॉर्ट-फॉर्मेट टूर्नामेंट्स में से एक माना जाता है। इसमें 6 खिलाड़ियों के साथ टीमें सिर्फ 6-6 ओवर का मैच खेलती हैं। धुआंधार बल्लेबाजी, बड़े-बड़े छक्के और आखिरी ओवर के रोमांच के कारण यह लीग पिछले कई सालों से क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।

यह भी पढ़ें:

राहुल द्रविड़ के बेटे के क्रिकेट में बढ़ते कदम, अब इस टूर्नामेंट के लिए मिल गई जगह

शेफाली वर्मा को मिल गई कप्तानी की जिम्मेदारी, स्क्वाड का ऐलान; इन प्लेयर्स की हुई एंट्री

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement