Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: आईपीएल के बीच रोहित शर्मा ने सिराज को गिफ्ट की हीरे के अंगूठी, वजह है बेहद ही स्पेशल

VIDEO: आईपीएल के बीच रोहित शर्मा ने सिराज को गिफ्ट की हीरे के अंगूठी, वजह है बेहद ही स्पेशल

मोहम्मद सिराज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीन मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 05, 2025 11:13 pm IST, Updated : May 05, 2025 11:13 pm IST
Rohit Sharma & Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : X/SCREENGRAB रोहित शर्मा & मोहम्मद सिराज

आईपीएल 2025 में 06 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई और गुजरात दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का खास गिफ्ट दिया। उन्होंने मैच से एक दिन पहले हुए प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिराज को ये गिफ्ट दिया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को दिया खास तोहफा

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें रोहित शर्मा सिराज को हीरे की अंगूठी देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि आईपीएल के बीच में रोहित ने सिराज को ये गिफ्ट क्यों दिया है। दरअसल, भारतीय टीम ने रोहित की कप्तानी में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने डायमंड रिंग से सम्मानित किया।

बोर्ड ने फरवरी 2025 में आयोजित नमन अवॉर्ड्स के दौरान सभी प्लेयर्स को डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। लेकिन उस अवॉर्ड फंक्शन किसी वजह से सिराज मौजूद नहीं थे। ऐसे में वहां रोहित ने सिराज की गैरमौजूदगी में वो गिफ्ट लिया था। अब सिराज को अब भारतीय कप्तान रोहित द्वारा अंगूठी सौंपी गई है। रोहित ने रिंग देते वक्त कहा कि सिराज हमने आपको उस फंक्शन में मिस किया। मुझे यह स्पेशल रिंग देते हुए गर्व हो रहा है। वहीं सिराज भी वो गिफ्ट लेने के बाद काफी खुश नजर आए। उन्होंने रिंग लेने के बाद सिर्फ एक शब्द कहा ‘चैंपियन’

सिराज ने खेले थे सिर्फ दो मैच

बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था। टीम इंडिया ने एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी थी। हालांकि सिराज को उस टी-20 वर्ल्ड कप में सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था, जहां उन्होंने दो विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ें

वन मैच वंडर बनकर रह गया ये खिलाड़ी, तोड़ा कप्तान का भरोसा! दिल्ली कैपिटल्स के लिए बना 'सिरदर्द'

विपरज निगम ने अपनी गलती से गंवाया विकेट, हुए रन आउट, काव्या मारन का रिएक्शन वायरल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement