Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डिफेंडिंग चैंपियन RCB का बड़ा फैसला, मिनी ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज

डिफेंडिंग चैंपियन RCB का बड़ा फैसला, मिनी ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिटेन और रिलीज

IPL 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। RCB इस वक्त आईपीएल की चैंपियन टीम है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 15, 2025 06:00 pm IST, Updated : Nov 15, 2025 06:00 pm IST
RCB- India TV Hindi
Image Source : AP रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन टीम है। इस टीम ने आगामी मिनी ऑक्शन से पहले अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है। टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज किया है। इसके अलावा उन्होंने स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, मनोज भंडागे, लुंगी नगिदी, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी को रिलीज किया है।

RCB ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को किया रिटेन

RCB की रिटेंशन की बात करें तो उन्होंने अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखने का फैसला किया है। टीम ने विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिटेन किया है। विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 में 8 अर्धशतक की मदद से 657 रन बनाए थे। वहीं कप्तान रजत पाटीदार, जिन्होंने 15 मैचों में 312 रन बनाते हुए टीम को सफलतापूर्वक पहला खिताब दिलाया, वह भी टीम के कप्तान बने रहेंगे। आपको बता दें कि मिनी ऑक्शन के लिए RCB के पास 16.4 करोड़ का पर्स है। अब वह ऑक्शन में किन प्लेयर्स पर दांव लगाते हैं ये देखना दिलचस्प होगा।

इन गेंदबाजों को RCB ने किया रिटेन

गेंदबाजी की बात करें तो वहां जोश हेजलवुड (12 मैचों में 22 विकेट) और अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (14 मैचों में 17 विकेट) की जोड़ी को रिटेन किया गया है। उन्होंने टीम के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम के अन्य प्रमुख मैच विनर्स को भी रिटेन किया गया है। फिल सॉल्ट ने विराट कोहली के साथ सलामी जोड़ी में आक्रामक शुरुआत दी। जितेश शर्मा ने 15 मैचों में 261 रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभाई। टिम डेविड और क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ी का भी जीत में अहम रोल रहा था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक चिकारा, टिम डेविड, विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, मोहित राठी, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुजरबानी, अभिनंदन सिंह, जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, सुयश शर्मा, रसिख सलाम, स्वप्निल सिंह, नुवान थुसारा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी

यश दयाल (भारत), लियम लिविंगस्टन (इंग्लैंड), टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड), स्वास्तिक चिकारा (भारत), लुंगी एनगिडी (साउथ अफ्रीका), मनोज भंडागे (भारत)

IPL 2025 में RCB का प्रदर्शन रहा था शानदार

आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करते हुए 18 साल में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्होंने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया। पाटीदार की कप्तानी में टीम ने लीग स्टेज में घर से बाहर खेले गए सभी मैच में दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने फाइनल में पंजाब किंग्स को हराया था। इससे पहले आरसीबी 2009, 2011 और 2016 के सीजन में फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

CSK ने इस स्टार खिलाड़ी से तोड़ा नाता, जारी कर दी रिटेन और रिलीज हुए प्लेयर्स की लिस्ट

IPL 2026 Retention Live: सामने आई रिटेंशन की लिस्ट, इन प्लेयर्स को किया गया रिटेन और रिलीज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement