Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी

T20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाला पहला खिलाड़ी

Ruben Trumpelmann T20 World Cup 2024: नामीबिया के एक खिलाड़ी ने ओमान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया। इस प्लेयर ने शानदार गेंदबाजी से बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 03, 2024 7:21 IST, Updated : Jun 03, 2024 7:22 IST
Ruben Trumpelmann - India TV Hindi
Image Source : GETTY Ruben Trumpelmann

Ruben Trumpelmann Namibia vs Oman: T20 वर्ल्ड कप 2024 में इस समय ओमान और नामिबिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड बन दिया है, जो आज से पहले T20I में कोई भी प्लेयर नहीं बना पाया। 

इस खिलाड़ी ने किया कमाल

नामीबिया के लिए गेंदबाजी की जिम्मेदारी रूबेन ट्रम्पेलमैन ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही ओमान के कश्यप प्रजापति को आउट किया। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने ओमान के कप्तान आकिब इलियास का विकेट हासिल किया। रूबेन ट्रम्पेलमैन T20I क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लिए हैं। उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया था। ओमान के खिलाफ इसके बाद रूबेन ट्रम्पेलमैन ने नसीम कुशी का विकेट भी लिया। 

T20I में हासिल किए हैं इतने विकेट

रूबेन ट्रम्पेलमैन ने नामीबिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 में डेब्यू किया था। उन्होंने नामीबिया की टीम के लिए 28 T20I मैचों में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 38 वनडे मैचों में उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं। पारी के शुरुआती ओवर में वह विकेट चटकाने के लिए जाने जाते हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में भी उनके नाम 76 विकेट दर्ज हैं। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ग्रुप-बी में है नामीबिया की टीम

नामीबिया की टीम ने इससे पहले 2 टी20 वर्ल्ड कप के एडिशन में हिस्सा था। टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में खेला था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नामीबिया की टीम ग्रुप बी में मौजूद है। इस ग्रुप में नामीबिया के अलावा ओमान, स्कॉटलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मौजूद हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया का स्क्वाड: 

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, माइकल वान लिंगन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, तांगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जे जे स्मिट, जान फ्राइलिनक, जेपी कोट्ज, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज, मालन क्रूगर , पीडी ब्लिग्नॉट। 

यह भी पढ़ें

SL vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में किसका राज? इस पिच रिपोर्ट से होगा सब साफ 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ वेस्टइंडीज का आगाज, पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को हराया

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement