Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IND vs NED मैच से पहले हुआ बड़ा बदलाव, स्क्वाड में हो गई इस युवा खिलाड़ी की एंट्री

भारत और नीदरलैंड्स के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 12 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही नीदरलैंड्स की स्क्वाड में बड़ा बदलाव हुआ है।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Updated on: November 09, 2023 13:41 IST
Netherland And Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Netherland And Indian Cricket Team

India vs Netherlands ICC World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। अब 12 नवंबर को टीम इंडिया का सामना नीदरलैंड्स से होगा। लेकिन इस मैच से पहले ही नीदरलैंड्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। नीदरलैंड्स की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। 

नीदरलैंड्स की टीम में हुआ बदलाव 

भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले नीदरलैंड की टीम में फेरबदल हुआ है। नीदरलैंड्स ने तेज गेंदबाज रेयान क्लेन पीठ में चोट के कारण 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड से हटा दिया है। उनकी जगह युवा नोआ क्रॉस को आखिरी मैच के लिए टीम में चांस मिला है। इस बदलाव को टूर्नामेंट इवेंट टेक्निकल कमेटी ने गुरुवार को मंजूरी दे दी, जिसका मतलब है कि क्रॉस रविवार को बेंगलुरु में अजेय भारत के खिलाफ खेल सकते हैं।

नोआ क्रॉस ने अपने देश के लिए सिर्फ एक वनडे मैच खेला है। वह जुलाई में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे। तब 23 साल का ये खिलाड़ी सिर्फ सात रन बनाने में सफल रहा था। वहीं दूसरी तरफ चोटिल खिलाड़ी रेयान क्लेन टूर्नामेंट में नीदरलैंड के लिए एक ही मैच खेले हैं। वह हैदराबाद में न्यूजीलैंड खिलाफ मैच खेले थे और 7 ओवर्स में कोई भी विकेट नहीं झटक पाए थे। 

सेमीफाइनल की रेस से है बाहर

नीदरलैंड्स की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। मौजूदा वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल में टीम 4 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। भारत के खिलाफ मैच नीदरलैंड्स के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से भले ही अहम न हो, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी क्वलीफिकेशन हासिल करने के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। उसे चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। क्योंकि बाकी टीमों से उसका रन रेट बहुत खराब है। साथ ही नीदरलैंड्स की टीम चाहेगी कि बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड में से कोई 2 टीमें अपना आखिरी मैच हार जाएं। इस स्थिति में टीम 6 पॉइंट्स के साथ 7वें या 8वें नंबर पर रहेगी और क्वालिफाई कर जाएगी। वहीं हारने की स्थिति में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के क्वालीफिकेशन से बाहर हो जाएगी। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए नीदरलैंड्स की टीम:

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, नोआ क्रॉस, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

यह भी पढ़ें: 

इन 6 टीमों ने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाई जगह, बचे हुए 2 स्थानों के लिए बना ऐसा समीकरण

टाइम आउट मामले ने पकड़ा तूल, एंजेलो मैथ्यूज के भाई ने दी शाकिब को खुली धमकी

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement