भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दमदार पारियां खेली। इन प्लेयर्स की वजह से भारत ने पहली पारी 518 रन बनाकर घोषित कर दी। लेकिन मैच के दूसरे दिन स्टार भारतीय खिलाड़ी साई सुदर्शन को चोट लग गई।
जॉन कैम्पबेल का पकड़ा था बेहतरीन कैच
वेस्टइंडीज की टीम जब पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, तब रवींद्र जडेजा की गेंद पर जॉन कैम्पबेल ने जोरदार स्ट्रोक लगाया, जो सीधे फील्डिंग कर रहे साई सुदर्शन के हाथ पर लगा। इसके बाद गेंद उनकी छाती से लग गई। लेकिन फिर भी उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। उनका हाथ बाद में सूजा हुआ नजर आया। अब चोटिल होने की वजह से सुदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं। ताकि उनकी चोट और ज्यादा ना बढ़ जाए। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी चोट गंभीर नहीं है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
दूसरे टेस्ट मैच में खेली 87 रनों की पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। तब उन्होंने 165 गेंदों में कुल 87 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके शामिल रहे थे। भले ही वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में सफल रहे थे।
इंग्लैंड दौरे पर किया था डेब्यू
साई सुदर्शन ने भारतीय टीम के लिए जून 2025 में इंग्लैंड दौरे पर ही डेब्यू किया था। तब उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर कुल तीन टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 140 रन बनाए थे। इसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें काबिलियत दिखाने का एक और मौका दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कर किया। विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में उन्होंने कुल 94 रन बनाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 518 रन बनाकर पारी घोषित की थी। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से 129 रन निकले। नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए। वहीं ध्रुव जुरेल ने 44 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।
यह भी पढ़ें:
दीप्ति शर्मा रचेंगी इतिहास, झूलन गोस्वामी के बाद ऐसा करने वाली बनेंगी सिर्फ दूसरी भारतीय
IND vs AUS मैच में होगा बड़ा कारनामा? स्मृति मंधाना के पास इतिहास रचने का शानदार मौका