भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का स्कोर बना लिया था, जिसके बाद दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की नजरें बड़ा स्कोर बनाने पर होगी। वहीं पहले दिन के खेल में जहां यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे तो इसके अलावा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे साई सुदर्शन के बल्ले से 87 रनों की शानदार पारी देखने को मिली। सुदर्शन को लेकर इस मैच में सभी की नजरें टिकी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने काफी हद तक अपने बल्ले से जवाब भी दिया। हालांकि अपने पहले टेस्ट शतक से सुदर्शन जरूर चूक गए जिसमें इसका दुख भी उनका दिन का खेल खत्म होने के बाद बयान में सामने भी आया।
हमेशा छोटी सी ख्वाहिश होती है कि शतक पूरा हो जाए
साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में अपनी 87 रनों की पारी में 12 चौके लगाए, जिसके बाद वह जोमेल वॉरिकन का शिकार बने। साई सुदर्शन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर को दिए बयान में उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि मैं अपनी इस पारी के लिए निश्चित रूप से आभारी हूं, लेकिन हमेशा आपके मन में एक वो छोटी सी ख्वाहिश होती है कि शतक पूरा हो जाये। इसलिए मैं और ज्यादा की उम्मीद कर रहा था। यह एक अच्छा योगदान था और यशस्वी जायसवाल के साथ मेरी एक बेहतरीन साझेदारी रही। मैं इस बार रन बनाने के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा था और थोड़ा स्वाभाविक अंदाज में खेलने की कोशिश कर रहा था। यशस्वी को दूसरी ओर से खेलते देखना वाकई काफी रोमांचक था। वह बहुत अच्छे शॉट खेल रहे थे और अच्छी गेंदों को भी बाउंड्री में बदल रहे थे। उन्हें देखकर बहुत सीखने वाला अनुभव है। इससे मुझे भी अंदाजा हो रहा था कि किन गेंदों पर कौन से शॉट मुझे इस पिच पर खेलने हैं।
अब सभी की नजरें जायसवाल पर
पहले दिन के खेल टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद अब दूसरे दिन उनसे सभी को दोहरे शतक की भी उम्मीद है। जायसवाल अभी 173 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से भी इस पारी में शतक की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें वह पहले दिन खत्म होने पर 68 गेंदों का सामना करने के बाद 20 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे।
ये भी पढ़ें
साई सुदर्शन सेंचुरी से चूके, फिर भी कर गए बड़ा कारनामा, 23 साल बाद हुआ ऐसा कमाल