टी20 एशिया कप 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 9 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मैच में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 57 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की पारियों की बदौलत आसानी से चेज कर लिया। मैच में यूएई को कम स्कोर पर समेटने में कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई थी।
कुलदीप यादव ने हासिल किए कुल चार विकेट
कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया था। उन्होंने अपने 2.1 ओवर्स में सिर्फ 7 रन देकर 4 अहम विकेट चटकाए और यूएई के बैटिंग ऑर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उनके सामने विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम कम स्कोर पर ही सिमट गई। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। कुलदीप ने 9वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस ओवर में कुल तीन विकेट चटकाए। इस ओवर में उन्होंने राहुल चोपड़ा, मुहम्मद वसीम और हर्षित कौशिश के विकेट चटकाए और यूएई को बैकफुट पर ढकेल दिया।
संजय मांजरेकर ने कही बड़ी बात
यूएई के बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को महामुकाबला खेलना है। इसको लेकर अब बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि कुलदीप ने एक ओवर में 3 विकेट लिए। अब शायद अगला मैच न खेलें।
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है चांस
यूएई के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को खिलाया था और जसप्रीत बुमराह को जगह दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है। ऐसे में हो सकता है कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। क्योंकि दूसरे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन किया है और टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
नेपाल में हुए आंदोलन के बाद हटाया गया ये बड़ा टूर्नामेंट, अचानक हुआ इस फैसले का ऐलान
हांगकांग के बल्लेबाज ने मोहम्मद रिजवान को पछाड़ा, अब केवल एक ही खिलाड़ी रह गया आगे