Sanju Samson: संजू सैमसन इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। केरला क्रिकेट लीग के करीब करीब हर मुकाबले में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। एशिया कप के लिए संजू टीम इंडिया में चुने गए हैं। लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे कि नहीं, इसको लेकर शक है, लेकिन इस वक्त वे जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके बाद उन्हें बाहर बिठाना गैरमुमकिन नजर आता है। एक बार फिर संजू ने धमाकेदार अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया।
कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं संजू सैमसन
केरला क्रिकेट लीग में संजू सैमसन कोच्चि ब्लू टाइगर्स के लिए खेल रहे हैं, जहां उनके भाई सैली सैमसन कप्तानी कर रहे हैं। संजू ने एक बार फिर से अपनी टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। हालांकि इस बार वे पहले कुछ देर समझदारी के साथ खेले, लेकिन बाद में उन्होंने अपना वही रूप धरा, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।
30 बॉल पर ही संजू ने पूरा कर लिया अपना अर्धशतक
संजू ने गजब की बल्लेबाजी की और केवल 30 बॉल पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उन्होंने अपने कदम शतक की ओर बढ़ा दिए। हालांकि जब वे 62 रन पर खेल रहे थे, तभी आउट हो गए। उन्होंने 37 बॉल का सामना किया और इस दौरान चार चौके और 5 छक्के ठोकने का काम किया। यही वजह रही कि टीम एक बड़ा स्कोर टांगने में कामयाब रही।
सूर्यकुमार यादव को लेना होगा फैसला
अगले महीने एशिया कप है, इसके लिए संजू सैसमन का सेलेक्शन बीसीसीआई ने किया तो है, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे कि नहीं, इसको लेकर शक है। लेकिन अब संजू जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे नहीं लगता कि कप्तान सूर्यकुमार यादव संजू सैमसन को बाहर बिठा पाएंगे। ऐसे में सूर्या के लिए प्लेइंग इलेवन बनाना आसान काम तो नहीं होने वाला।
अब तक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं
संजू सैमसन अब तक एक शतक और दो अर्धशतक केरला प्रीमियर लीग में लगा चुके हैं। ये सारे रन ओपनिंग करते हुए ही आए हैं। ऐसे में अगर संजू से ओपनिंग नहीं कराई गई और उन्हें नीचे के क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया गया तो ये भी ठीक नहीं होगा। शुभमन गिल टीम के उपकप्तान हैं, उनका खेलना करीब करीब तय है, ऐसे में क्या कॉबिनेशन होगा, ये देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है।