Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए फखर जमां, देखें VIDEO

विकेट के पीछे संजू सैमसन ने लपका बेहतरीन कैच, हैरान रह गए फखर जमां, देखें VIDEO

भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने 9 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। वह हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हुए।

Written By: Hitesh Jha
Published : Sep 21, 2025 08:46 pm IST, Updated : Sep 21, 2025 08:48 pm IST
IND vs PAK- India TV Hindi
Image Source : PTI टीम इंडिया

Sanju Samson Catch: एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। पाकिस्तान ने इस मैच के लिए ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया। उन्होंने सैम अयूब की जगह साहिबजादा फरहान के साथ फखर जमां को ओपनिंग के लिए भेजा।

फखर जमां ने की अच्छी बल्लेबाजी

फखर जमां ने इस मैच में शुरुआत से ही आक्रामक अप्रोच अपनाया। उन्होंने बुमराह के पहले ओवर और पारी के दूसरे ओवर में 11 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की पारी का तीसरा ओवर भारत की तरफ से हर्दिक पांड्या डालने के लिए आए। इस ओवर की दूसरी गेंद पर फखर ने शानदार चौका लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर हार्दिक ने उन्हें अपनी जाल में फंसा लिया और विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवाया। उनके इस विकेट को लेकर काफी देर तक अंपायरों के बीच चर्चा भी हुई।

हार्दिक की गेंद पर संजू ने लपका बेहतरीन कैच

दरअसल हार्दिक ने उस ओवर की तीसरी गेंद धीमी गति से फेंकी थी। इस गेंद पर फखर ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर एक रन चुराने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे संजू सैमसन के पास गई और वहां सैमसन ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच पकड़ा। इस कैच को थर्ड अंपायर ने काफी देर तक चेक किया लेकिन अंत में उन्होंने इसे साफ कैच माना और आउट का फैसला सुनाया। अंपायर के इस फैसले को देखने के बाद फखर काफी हैरान नजर आए।

यहां देखें संजू सैमसन के कैच का वीडियो

पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI में किए दो बदलाव

पाकिस्तान ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने हसन नवाज और खुशदिल शाह को टीम से बाहर किया है। उनकी जगह हुसैन तलत और फहीम अशरफ को टीम में शामिल किया। अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने कितना बड़ा टारगेट रखती है।

IND vs PAK: इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK Cricket Score Live

IND vs PAK: सूर्यकुमार का टशन बरकरार, पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को नहीं दिया कोई भाव

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement