Friday, May 03, 2024
Advertisement

IND vs WI: संजू सैमसन ने बाज की तरह हवा में उछलकर पकड़ा कैच, भौंचक्का रह गया बल्लेबाज; देखें VIDEO

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक शानदार कैच पकड़ा।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: August 12, 2023 21:41 IST
IND vs WI 4th T20- India TV Hindi
Image Source : FANCODE TWITTER IND vs WI 4th T20

India vs West Indies 4th T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को चौथा टी20 मैच जीतना जरूरी है। चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में संजू सैमसन ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। 

संजू सैमसन ने पकड़ा शानदार कैच 

वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने तूफानी शुरुआत की। मेयर्स ने 7 गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही मेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। अर्शदीप की ये गेंद अधिक उछली थी, मेयर्स इससे घबरा जाते हैं और वह इसके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर संजू के हाथों में चली जाती है। संजू ने छलांग लगाई और हाथों को ऊपर करके इस कैच को पकड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस गेंदबाजों ने लुटाए रन 

युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ महंगे साबित हुए। चहल ने ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट चटकाया। अक्षर ने 3 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट झटका। दूसरी तरफ कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 

चौथे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11: 

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैककॉय। 

भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

यह भी पढ़ें: 

एशिया कप से पहले अफगानिस्तान ने इस भारतीय को बनाया कोच, अपने ही टीम के खिलाफ बनाएगा रणनीति

आयरलैंड दौरे पर शामिल इन 3 प्लेयर्स को मिल सकती है एशिया कप में जगह, 2 चोट के बाद कर रहे वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement