Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs ENG: शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानें सीरीज के आने वाले मैच में खेलेंगे या होंगे बाहर

IND vs ENG: शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानें सीरीज के आने वाले मैच में खेलेंगे या होंगे बाहर

Shubman Gill: विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। उन्होंने इस मैच के बाद अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया।

Written By: Mohid Khan
Published : Feb 06, 2024 6:38 IST, Updated : Feb 06, 2024 6:38 IST
Shubman Gill- India TV Hindi
Image Source : GETTY शुभमन गिल की चोट पर आया बड़ा अपडेट

Shubman Gill Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने 106 रनों से बाजी थी। लेकिन इस मैच के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमल गिल चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

शुभमन गिल की चोट पर बड़ा अपडेट

शुभमन गिल को विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। इस मैच के बाद शुभमन गिल ने खुद अपनी चोट पर अपडेट दिया। गिल ने उंगली की चोट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए  कहा कि उन्होंने इसका स्कैन कराया है जिसमें चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है और वह अगले कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। 

विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद दिया ये बयान

शुभमन गिल ने मैच के आधिकारिक प्रसारक से कहा कि चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए मुझे कल स्कैन के लिए जाना पड़ा। वे जानना चाहते थे कि मेरी उंगली में कितना दर्द है और मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह जल्दी ठीक हो जाएगा। इससे पहले सोमवार को सुबह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एक बयान में कहा था कि मैच के दूसरे दिन फिल्डिंग करते समय शुभमन गिल की दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। वह आज (सोमवार) मैदान पर नहीं उतरेंगे। स्लिप फिल्डिंग में भारतीय टीम के अहम सदस्य, गिल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चार कैच लिए थे।

दूसरी पारी में जड़ा शानदार शतक 

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शतक जड़ा था। शुभमन गिल ने 147 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2023 में शतक लगाया था। ऐसे में उनके बल्ले से एक लंबे समय के बाद टेस्ट फॉर्मेट में शतक देखने को मिला। 

ये भी पढ़ें

U19 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भारत के सामने अफ्रीका की चुनौती, टॉस का रोल होगा अहम; जानें पिच से किसे मिल सकता है फायदा

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने चकनाचूर कर दिए 5 कीर्तिमान, किया बड़ा कारनामा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement