Monday, July 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings: भारतीय धाकड़ बल्लेबाज ने खत्म की साउथ अफ्रीकी कप्तान की बादशाहत, 6 साल बाद बनी नंबर-1

ICC Rankings: भारतीय धाकड़ बल्लेबाज ने खत्म की साउथ अफ्रीकी कप्तान की बादशाहत, 6 साल बाद बनी नंबर-1

भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ICC ODI रैंकिंग में कमाल कर दिया है। मंधाना नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गई हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jun 17, 2025 15:51 IST, Updated : Jun 17, 2025 16:16 IST
Smriti Mandhana
Image Source : GETTY स्मृति मंधाना

ICC ODI Rankings:ICC की ताजा ODI रैंकिंग में भयंकर उठापटक देखने को मिली है। महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोलवार्ड की बादशाहत खत्म हो गई। उनकी इस बादशाहत को खत्म करने वाली हैं, भारत की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना। स्मृति मंधाना ने बल्लेबाजों की ICC ODI रैंकिंग में नंबर-1 पर कब्जा जमा लिया है। मंधाना को उनकी शानदार फॉर्म का इनाम रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज के रूप में मिला है।  उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने फाइनल में शतक की मदद से 264 रन बनाए थे और सीरीज में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थी। 

6 साल बाद हासिल किया ताज

स्मृति मंधाना ने करीब 6 साल बाद ICC महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल किया है। इससे पहले साल 2019 में वह नंबर-1 ODI बल्लेबाज बनी थी। उनके अब 727 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। वहीं, लौरा वोलवार्ड 2 पायदान फिसलकर तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं। इंग्लैंड की नताली स्किवर-ब्रंट को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अब वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके 719 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। लौरा और नताली के बराबर रेटिंग पॉइंट हैं। चौथे पायदान पर इंग्लैंड की एमी जोन्स और 5वें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी हैं। 

Smriti Mandhana

Image Source : INDIA TV
स्मृति मंधाना

टॉप-10 में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियन

टॉप-10 महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना इकलौती भारतीय हैं। टॉप-10 में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया की 4 और इंग्लैंड की 2 बल्लेबाज शुमार हैं। वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की भी एक-एक बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज छठे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया की ऐलिसा हीली 7वें पायदान पर मौजूद हैं। 8वें नंबर पर श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू का कब्जा है। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 9वें जबकि ऑस्ट्रेलिया की ही एश्ले गार्डनर 10वें नंबर पर हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement