Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की वजह से IPL देखने लगा ये महान कप्तान, सचिन से तुलना पर दिया बड़ा बयान

14 साल के वैभव सूर्यवंशी की वजह से IPL देखने लगा ये महान कप्तान, सचिन से तुलना पर दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनसनी फैलाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की शानदार टाइमिंग से हैरान ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ ने उन्हें नियंत्रण पर फोकस करने की सलाह दी है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : May 27, 2025 01:21 pm IST, Updated : May 27, 2025 01:21 pm IST
VAIBHAV SURYAVANSHI- India TV Hindi
Image Source : GETTY वैभव सूर्यवंशी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे महज 14 साल के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनकी इस शानदार पारी ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ को भी हैरान कर दिया। हालांकि स्टीव वॉ ने सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए उन्हें आगाह भी किया। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में दबाव भले ही न हो, लेकिन आने वाले समय में चुनौतियां बढ़ेंगी और उनके लिए सबसे अहम होगा अपने खेल पर नियंत्रण बनाए रखना। वॉ ने कहा कि 14 साल की उम्र में वैभव बिना दबाव के खेल रहा है, लेकिन भविष्य में उसे अपनी लय और आजादी के साथ संतुलन बनाए रखना सीखना होगा।

वैभव पर होगा अपेक्षाओं का दबाव 

स्टीव वॉ ने जियो स्टार द्वारा आयोजित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया सरकार मीडिया कांफ्रेंस ‘ऑस्ट्रेलियन समर आफ क्रिकेट 2025-26’ में अनिल कुंबले, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एक करोड़ से अधिक का IPL करार पा चुके सूर्यवंशी 16 वर्ष के होने से पहले करोड़पति होंगे और उन पर अपेक्षाओं का काफी दबाव होगा।

सचिन जैसा कोई नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में हर उभरते बल्लेबाज की तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती है, लेकिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी दोबारा मिलना बेहद मुश्किल है। वॉ बोले कि सचिन ने 18 साल की उम्र में पर्थ की तेज और उछाल भरी पिच पर शतक लगाया था, जो अब तक क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक है। वैभव में भी टैलेंट है, लेकिन उसकी तुलना सचिन से करना जल्दबाजी होगी। स्टीव वॉ ने यह भी माना कि वो आमतौर पर आईपीएल नहीं देखते, लेकिन वैभव जैसा कोई टैलेंट उभरता है तो उसे देखने का मन जरूर करता है।

IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 7 मैचों में 36 की औसत और 200 से ज्यादा के शानदार स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए। वह इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।  

(PTI Inputs)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement