Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: पाटीदार और अय्यर की पारी पर भारी पड़ा यशस्वी का बल्ला, मुंबई ने एमपी को 8 विकेट से धोया

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मुंबई अभी तक अपने दोनों मुकाबले जीतकर एलीट ग्रुप ए में टॉप पर बनी हुई है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 12, 2022 21:34 IST
यशस्वी जायसवाल - India TV Hindi
Image Source : TWITTER यशस्वी जायसवाल

Highlights

  • यशस्वी जायसवाल ने खेली नाबाद 66 रनों की पारी
  • मुंबई ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
  • रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर की पारियों पर फिरा पानी

Syed Mushtaq Ali Trophy: भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उसी बीच अगर एलीट ग्रुप ए के मुकाबले की बात करें तो मुंबई ने मध्यप्रदेश पर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई टीम की यह लगातार दूसरी जीत थी। इस मैच में मुंबई की जीत के हीरो रहे लगातार डॉमेस्टिक सर्किट में कमाल करने वाले यशस्वी जायसवाल।

आपको बता दें कि दोनों टीमों की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी हुई लेकिन बाजी अंत में मुंबई ने मारी। एमपी की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। पार्थ सहानी की अगुआई वाली मध्यप्रदेश के लिए रजत पाटीदार ने 35 गेंदों पर 67 और वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। ओपनिंग जोड़ी और निचला क्रम एमपी की इस पारी में खास योगदान नहीं दे पाया। मुंबई के लिए तुषार देशपांडे 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे।

जायसवाल ने खेली 'यशस्वी' पारी

इसके बाद मुंबई जब 182 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी तो पृथ्वी शॉ ने अपने चिर-परिचित अंदाज में शुरुआत की और 12 गेंदों में ताबड़तोड़ 29 रन ठोक डाले। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी ओपनिंग करते हुए 17 गेंदों पर तेजी से 30 रन बनाए लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। फिर पारी को संभाला यशस्वी जायसवाल ने। उन्होंने 44 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। उनका साथ दिया 18 गेंदों पर 30 रन बनाने वाले सरफराज खान और 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाने वाले अमन हकीम खान ने। मुंबई ने इसके बाद यह मुकाबला 17 ओवर में ही महज 2 विकेट खोकर जीत लिया। 

यह भी पढ़ें:- मैदान पर अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन की 'बिग फाइट', ऐसे हुआ बीच बचाव, देखें VIDEO

अगर इस ग्रुप के पॉइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई अपने दोनों मुकाबले जीतकर टॉप पर काबिज है। वहीं रेलवे, मध्यप्रदेश, असम, उत्तराखंड, राजस्थान और विदर्भ की टीमें क्रमश: 2 से 7वें स्थान तक मौजूद हैं। इन सभी टीमों ने 2 में से एक मैच जीता है और एक गंवाया है। इस ग्रुप में मिजोरम की टीम अभी तक अपने दोनों मुकाबले हारकर आखिरी यानी 8वें स्थान पर है और उसे खाता खोलना है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement